इंदौर में ओले, चेन्नई में फ्लाइट डायवर्ट; कई राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी

Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार अगले 4-5 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में गरज, बिजली, ओलावृष्टि, तेज़ हवाओं के साथ वर्षा जारी रहने की संभावना है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MP में बारिश के साथ पड़े ओले

Indian Meteorological Department's Alert: भारतीय मौसम विभाग ने देशभर में मौसम को पूर्वानुमान जारी करते हुए लोगों को एलर्ट रहने की चेतावनी दी है. इसी बीच मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में तेज आंधी के साथ ओला वृष्टि और भारी बारिश देखने को मिली. वहीं चेन्नई में खराब मौसम के चलते फ्लाइट डायवर्ट कर दी गई है. उधर उत्तर प्रदेश के सीएम ने भी बिगड़ते मौसम को देखते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि 4 मई से लेकर 8 मई तक के लिए है, इस दौरान गुजरात राज्य और दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ भारी से भारी वर्षा होने की संभावना है. अगले 4-5 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में गरज, बिजली, ओलावृष्टि, तेज़ हवाओं के साथ वर्षा जारी रहने की संभावना है. 06 और 07 मई को उत्तराखंड क्षेत्र में गरज और बिजली के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है. ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल सहित भारत के पूर्व-मध्य और पूर्वी भागों में वर्षा और गरज के साथ होने वाली गतिविधियों का वर्तमान दौर 7 मई से कम होने की संभावना है.

Warning maps for next four days (04.05.2025 to 07.05.2025)#imd #WeatherUpdate #mausam #thunderstorm #Rainfall #hailstorm #duststorm@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/VkvCs5H6GI

— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 4, 2025

खराब मौसम के बीच सीएम योगी का अधिकारियों को निर्देश

उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में रविवार को आंधी आई और बारिश हुई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिन जिलों में आंधी-बारिश और ओलावृष्टि हुई है, वहाँ के अधिकारियों को राहत कार्य करने को कहा है. सीएम ने निर्देश देते हुए कहा है कि अधिकारी प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण कर सर्वे करें और राहत के काम पर नज़र रखें. बारिश की वजह से अगर किसी व्यक्ति या पशु की मौत हुई है तो प्रभावितों को तत्काल मुआवज़ा भी दिया जाये. साथ ही घायलों का अच्छे से इलाज भी कराने को मुख्यमंत्री ने आदेश किया है. खेती में हुए नुकसान की सर्वे रिपोर्ट को शासन को भेजा जाएगा. जल भराव की स्थिति में तत्काल जल निकासी की व्यवस्था कराने को भी कहा गया है.

Advertisement

24 घंटे में मौसम का हाल

रविवार को पूर्वी राजस्थान, मध्य भारत, ओडिशा, झारखंड में कुछ स्थानों पर 70-100 किमी प्रति घंटे की गति से तूफानी/तेज हवाएं चलीं. गुजरात क्षेत्र, जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, गंगा के तटीय पश्चिम बंगाल, बिहार, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, त्रिपुरा, तमिलनाडु पुडुचेरी और कराईकल, केरल और माहे, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर 40-70 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं चलीं. उत्तराखंड, पश्चिमी राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि हुई. ओडिशा और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गई.

Advertisement

Realised weather during past 24 hours till 0830 hours IST of today, the 04th May 2025

❖ Thunderstorm accompanied with Squally/Gusty winds with speed 70-100 kmph prevailed at some places over East Rajasthan, Central India, Odisha, Jharkhand; with speed 40-70 kmph prevailed at… pic.twitter.com/QwFGhXN6kF

— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 4, 2025
Advertisement

इन राज्यों में जारी ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग द्वारा कई इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, और कर्नाटक शामिल है.
07 मई, 2025 तक उत्तर-पश्चिम भारत में गरज के साथ बारिश और तेज़ हवाएं चलने की संभावना है. अगले 4-5 दिनों के दौरान मध्य, पूर्व और प्रायद्वीपीय भारत में मेघगर्रजन के साथ बारिश, बिजली, ओलावृष्ट के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- केरल, उड़ीसा और कर्नाटक में भारी बारिश की चेतावनी, जानें दिल्‍ली में अगले कुछ दिनों में कैसे रहेगा मौसम

Featured Video Of The Day
Jharkhand News: Dhanbad स्टेशन में नशे में धुत वर्दी वाले! | NDTV India
Topics mentioned in this article