दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में पहली बार AAP का छात्र संगठन एसैप चुनाव मैदान में ताल ठोकेगा. AAP ने आरोप लगाया कि छात्र राजनीति लंबे समय से कुछ रसूखदारों और गुंडागर्दी वाले संगठनों के कब्जे में है. पार्टी ने कहा कि चुनाव टिकट अब पैसे, जाति और बाहुबल के आधार पर बंटते हैं, जबकि असली मुद्दों पर चुप्पी है.