एशिया कप में पाकिस्तान को हराने पर भारत में जश्न, आतिशबाजी से लेकर कहां कैसे हुआ धूम-धड़ाका

एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम ने आसानी से जीत हासिल की. इस जीत का जश्न पूरे हिंदुस्तान में आतिशबाजी कर मनाया गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • एशिया कप के ग्रुप ए मैच में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से एकतरफा तरीके से हराया था
  • कप्तान सूर्यकुमार ने इस जीत को पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए नागरिकों को श्रद्धांजलि समर्पित की
  • मैच के दौरान भारत ने पूरी तरह बढ़त बनाए रखी और कभी भी पाकिस्तान को आगे नहीं दिखने दिया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

एशिया कप में ग्रुप ए की टीम भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने 7 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की. मैच के नतीजे ने एक बार फिर पूरी दुनिया को बता दिया है कि बात सरहद की हो या फिर क्रिकेट के मैदान की, भारत हमेशा पाकिस्तान पर भारी पड़ेगा. 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद देशवासी ऑपरेशन व्हाइट बॉल की सफलता का जश्न मना रहे हैं और टीम इंडिया को जीत की बधाई दे रहे हैं. मैच के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस जीत को पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले नागरिकों को श्रद्धांजलि के तौर पर समर्पित किया है. टीम इंडिया ने पूरे मैच में बढ़त बनाए रखी. मैच के दौरान किसी भी प्वाइंट पर ऐसा नहीं लगा कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम आगे है. यही कारण है कि क्रिकेट प्रेमियों ने नतीजे आने से पहले ही जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया था.

एशिया कप में जैसे ही भारत ने पाकिस्तान को हराया, वैसे ही देशभर में जश्न मनने लगा. प्रयागराज में लोग तिरंगा लेकर घर से बाहर आए और जीत का जश्न मनाया.

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत पर एक भारतीय क्रिकेट प्रशंसक ने कहा, "यह जश्न मनाने लायक है, लेकिन हम पाकिस्तान को बताना चाहते हैं कि उन्हें कड़ी टक्कर देनी चाहिए ताकि हम इसका आनंद उठा सकें... यह एकतरफा मैच था... 127 अच्छा लक्ष्य नहीं है..."

सिलीगुड़ी में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत पर एक भारतीय क्रिकेट प्रशंसक ने कहा, "हमने भारतीय टीम के कप्तान का जन्मदिन मनाया, हम इस जीत से बहुत खुश हैं..."

Advertisement

बिहार की राजधानी पटना में भी लोग घरों से बाहर निकल और टीम इंडिया की जीत का जोरदार जश्न मनाया

Advertisement

मध्य प्रदेश के इंदौर में भी फैंस ने टीम इंडिया की जीत के जश्न में खूब झूमे. शहर में जहां भी भीड़ दिखी, बस वहां टीम इंडिया की जीत का जश्न दिख रहा था.

Advertisement

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत पर एक भारतीय क्रिकेट प्रशंसक ने कहा, "भारत ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में दबदबा बनाया और यह एकतरफा मैच था... पाकिस्तान को थोड़ा और बेहतर खेल दिखाना चाहि था..."

Advertisement

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत पर एक भारतीय क्रिकेट प्रशंसक अभिषेक ने कहा, "मुझे खुशी है कि भारत आज जीता... पीएम मोदी ने पहलगाम हमले का बदला लिया और आज हमारे खिलाड़ियों ने भी दिखा दिया कि वे अजेय हैं..." 

दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत पर एक भारतीय क्रिकेट प्रशंसक ने कहा, "पाकिस्तान की तरफ से फील्डिंग खराब थी... कई कैच छूटे... फील्डिंग भी बेहद खराब थी... भारतीय बल्लेबाजी अच्छी थी... मुझे लगता है कि यह टीम इंडिया का समग्र टीम प्रयास था..." 

Featured Video Of The Day
NDTV Power Play BMC Polls 2026: Thackeray ब्रदर्स, Marathi VS Non Marathi पर Sanjay Raut का बड़ा बयान