भारत 26 नए राफेल विमान खरीदने के लिए 63000 करोड़ रुपये की डील पर करेगा हस्ताक्षर, और मजबूत होगी नौसेना

सूत्रों के अनुसार भारत और फ्रांस के बीच इस डील पर इस महीने के आखिर तक सहमति बन सकती है और भारत समझौते पर हस्ताक्षर कर सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भारत खरीदेगा 26 नए राफेल विमान
नई दिल्ली:

भारत सरकार आने वाले दिनों में फ्रांस के साथ 26 नए राफेल लड़ाकू विमान खरीदने को लेकर एक समझौते पर हस्ताक्षर कर सकता है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये सौदा 63,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का होने वाला है. कहा जा रहा है कि भारत इन नए विमानों को अपनी नौसेना की ताकत को और बढ़ाने के लिए खरीदने की तैयारी में है. सूत्रों के अनुसार भारत और फ्रांस के बीच इस डील पर इस महीने के आखिर तक सहमति बन सकती है और भारत समझौते पर हस्ताक्षर कर सकता है. आपको बता दें कि फ्रांस के रक्षा मंत्री सबास्टियन लेकोर्नू इस महीने के आखिर में भारत के दौरे पर आ रहे हैं. 

जिन 26 राफेल विमान को खरीदने की तैयारी है उनमें से 22 विमान सिंगल सीट वाले होंगे, जबकि चार विमानों में दो पायलट के बैठने की जगह होगी. सूत्रों के अनुसार इन विमानों को मुख्य रूप से स्वदेशी रूप से निर्मित विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर तैनात किया जाएगा. इससे भारत हिंद महासागर क्षेत्र में चीनी गतिविधियों पर नजर रखने में और आसानी होगी. साथ ही इससे भारतीय नौसेना की क्षमताओं को मजबूत करना चाहता है. 

Featured Video Of The Day
Akash Anand News: आकाश को फिर मिला Mayawati का 'आशीर्वाद', माफी के बाद पार्टी में मिली जगह
Topics mentioned in this article