भारत 15 अक्टूबर से चार्टर्ड विमानों से आने वाले विदेशी पर्यटकों को जारी करेगा टूरिस्ट वीजा

भारत ने 15 अक्टूबर से चार्टर्ड विमानों से आने वाले विदेशी पर्यटकों को टूरिस्ट वीजा जारी करने का फैसला किया है.सामान्‍य विमानों के लिए यह तारीख 15 नवंबर तय की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
भारत 15 अक्टूबर से चार्टर्ड विमानों से आने वाले विदेशी पर्यटकों को टूरिस्ट वीजा जारी करेगा (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्‍ली:

भारत ने 15 अक्टूबर से चार्टर्ड विमानों से आने वाले विदेशी पर्यटकों को टूरिस्ट वीजा जारी करने का फैसला किया है. सामान्‍य विमानों के लिए यह तारीख 15 नवंबर तय की गई है. केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA)की ओर से कहा गया है कि चार्टर्ड विमानों के अलावा अन्‍य फ्लाइट से भारत आने वाले विदेशी पर्यटकों के लिए यह व्‍यवस्‍था 15 नवंबर से प्रभावी होगी.कोरोना के मामलों में लगातार कमी आने के चलते यह फैसला किया गया. सरकार को उम्‍मीद है कि इस कदम से अर्थव्‍यवस्‍था को गति मिल सकेगी.

गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के चलते पिछले साल विदेशियों के लिए सभी वीजा सस्‍पेंड कर दिए गए थे. इसके साथ ही कोरोना के प्रकोप को नियंत्रित करने के लिए  केंद्र सरकार की ओर से अंतरराष्‍ट्रीय उड़ानों पर अन्‍य कई तरह की पाबंदियां भी लगाई गई थीं.

कोरोना की स्थिति में लगातार हो रहे सुधार को ध्यान में रखते हुए बाद में विदेशियों को टूरिस्‍ट वीजा के अलावा अन्‍य प्रकार के भारतीय वीजा के तहत देश में प्रवेश और रुकने की सुविधा बहाली की गई थी.हालांकि इसके बाद से गृह मंत्रालय के पास राज्‍य सरकारों और टूरिज्‍म सेक्‍टर से जुड़े विभिन्‍न हितधारकों  की ओर से टूरिस्‍ट वीजा भी बहाल करने के आग्रह प्राप्‍त हो रहे थे.

Advertisement

- - ये भी पढ़ें - -
* 'कितनी गिरफ्तारियां हुईं?'- लखीमपुर खीरी हिंसा पर सुनवाई में SC ने यूपी सरकार से पूछा
* मर्डर करके चुप नहीं कराया जा सकता'- BJP MP ने शेयर किया लखीमपुर का वीडियो
* 'कोविड मामलों में करीब 20 फीसदी का उछाल, नए आंकड़ों ने फेस्टिव सीजन में बढ़ाई चिंता

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ek Minute Kavita: नवीन सागर की लिखी कविता - 'वह मेरे बिना साथ है'। NDTV India