और डरेंगे चीन-पाक, रेलवे लॉन्चर से अग्नि-प्राइम की टेस्टिंग, खासियत जान लें

अग्नि प्राइम मिसाइल के सफल लॉन्च से भारत अब उन देशों की लिस्ट में शामिल हो गया है, जिनके पास कैनिस्टराइज्ड लॉन्च सिस्टम है. जो रेल नेटवर्क पर चलते हुए मिसाइल छोड़ सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अग्नि प्राइम का हुआ सफल परीक्षण
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारत ने डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन द्वारा अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण किया है
  • अग्नि-प्राइम मिसाइल नई पीढ़ी की इंटरमीडिएय रेंज की मिसाइल है जो दो हजार किलोमीटर तक मार सकती है
  • यह मिसाइल पहली बार रेल आधारित मोबाइल लॉन्चर से दागी गई है जो खास डिजाइन की है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

भारत ने अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) ने इस मिसाइल का परीक्षण किया है. इस मिसाइल को नई पीढ़ी की मिसाइल कहा जा रहा है. खास बात ये है कि इस मिसाइल का परीक्षण रेल आधारित मोबाइल लॉन्चर से की गई है. ऐसा पहली बार है जब खास डिजाइन वाली रेल लॉन्चर से किसी मिसाइल को दागा गया है. 

इस मिसाइल के सफल लॉन्च से भारत अब उन देशों की लिस्ट में शामिल हो गया है, जिनके पास कैनिस्टराइज्ड लॉन्च सिस्टम है. जो रेल नेटवर्क पर चलते हुए मिसाइल छोड़ सकता है. 

रक्षा मंत्री ने भी दी बधाई

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अग्नि-प्राइम के सफल परीक्षण पर DRDO को बधाई दी है. उन्होंने मिसाइल के सफल परीक्षण को लेकर एक सोशल मीडिया पोस्ट भी किया है. इस पोस्ट में उन्होंने कहा कि भारत ने रेल आधारित मोबाइल लॉन्चर प्रणाली से मध्यम दूरी की अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल प्रक्षेपण किया है. यह अगली पीढ़ी की मिसाइल 2000 किलोमीटर तक की मारक क्षमता के लिए डिज़ाइन की गई है और कई उन्नत सुविधाओं से लैस है.

विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए रेल आधारित मोबाइल लॉन्चर से किया गया अपनी तरह का पहला प्रक्षेपण, बिना किसी पूर्व शर्त के रेल नेटवर्क पर चलने की क्षमता रखता है, जिससे उपयोगकर्ता को देश भर में गतिशीलता प्राप्त होती है और कम दृश्यता के साथ कम प्रतिक्रिया समय में प्रक्षेपण करने की सुविधा मिलती है. मध्यम दूरी की अग्नि-प्राइम मिसाइल के सफल परीक्षण पर डीआरडीओ, सामरिक बल कमान (SFC) और सशस्त्र बलों को बधाई. इस सफल उड़ान परीक्षण ने भारत को उन चुनिंदा देशों के समूह में शामिल कर दिया है जिनके पास चलते-फिरते रेल नेटवर्क से कैनिस्टराइज्ड प्रक्षेपण प्रणाली विकसित करने की क्षमता है.

क्या है अग्नि-प्राइम मिसाइल? 

आपको बता दें कि अग्नि-प्राइम मिसाइल अग्नि सीरीज की सबसे आधुनिक मिसाइल हैं. यह इंटरमीडिएट रेंज (मध्यम दूरी) वाली है, जो दो हजार किलोमीटर तक अपने टारगेट को हिट कर सकती है. इसमें कई एडवांस्ड फीचर हैं जैसे कि सटीक निशाना लगाने की क्षमता, तेज रिएक्शन टाइम और मजबूत डिजाइन. 

Advertisement

रेल लॉन्चर की क्या है खासियत 

ये मिसाइल इसलिए भी खास है क्योंकि इसे रेल लॉन्चर से लॉन्च की गई है. ये एक मोबाइल लॉन्चर है. इसकी खासियत है कि ये रेल नेटवर्क पर बिना किसी तैयारी के चल सकता है. क्रॉस कंट्री मोबिलिटी देता है, यानी ये जंगल, पहांड और मैदान में आसानी से ले जाया जा सकता है. इससे मिसाइल लॉन्च करने में बेहद कम समय लगता है. इसके सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये कम विजिबिलिटी में भी मिसाइल लॉन्च कर सकता है.

Featured Video Of The Day
Ladakh Protest: हिंसा पर LG kavindra Gupta का बड़ा बयान, कहा- जांच के बाद पता चलेगा
Topics mentioned in this article