"अपने हितों के लिए निडर होकर दुनिया के सामने मज़बूती से खड़ा है भारत..." : BJP के स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी ने अपनी टिप्पणी में कहा, "आज भारत बिना किसी डर या दबाव के अपने हितों के साथ दुनिया के सामने खड़ा है. जब पूरी दुनिया दो प्रतिद्वंद्वी गुटों में बंटी हुई है, तो भारत को एक ऐसे राष्ट्र के रूप में देखा जा रहा है. जो मानवता के बारे में मजबूती से बोल सकता है."

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

बीजेपी के 42वें स्थापना दिवस के अवसर पर PM मोदी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि भारत को एक ऐसे राष्ट्र के रूप में देखा जा रहा है, जो मानवता के बारे में दृढ़ता से बोल सकता है. ऐसे समय में जब पूरी दुनिया दो प्रतिद्वंद्वी गुटों में विभाजित हो रखी है. प्रधानमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 42वें स्थापना दिवस के अवसर पर ये बात कही है. पीएम मोदी ने अपनी टिप्पणी में कहा, "आज भारत बिना किसी डर या दबाव के अपने हितों के साथ दुनिया के सामने खड़ा है. जब पूरी दुनिया दो प्रतिद्वंद्वी गुटों में बंटी हुई है, तो भारत को एक ऐसे राष्ट्र के रूप में देखा जा रहा है. जो मानवता के बारे में मजबूती से बोल सकता है." 

ये भी पढ़ें- "कश्मीर फाइल से भी बड़ी फाइल है INS विक्रांत फाइल": बीजेपी नेता किरिट सौमेया पर आरोप लगाते हुए बोले संजय राउत

पीएम मोदी ने कहा, "प्रेरणा लेने का ये एक बड़ा अवसर है. साथ ही, वैश्विक व्यवस्था के परिणामों के साथ विश्व परिस्थिति तेजी से बदल रहा है. इससे भारत के लिए कई नए अवसर सामने आ रहे हैं."

Advertisement

प्रधानमंत्री ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में जीत के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं की भी सराहना की और कहा कि बीजेपी कुछ हफ्ते पहले चार राज्यों में 'डबल-इंजन' सरकार के साथ सत्ता में लौटी है. तीन दशकों के बाद, राज्यसभा में कोई पार्टी 100 संख्या  का आंकड़ा छू पाई है."

Advertisement

गौरतलब है कि आज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के 42 वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं को संबोधित किया है. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा है कि वैश्विक दृष्टिकोण से देखें या राष्ट्रीय दृष्टिकोण से देखें बीजेपी का दायित्व, बीजेपी के प्रत्येक कार्यकर्ता का दायित्व लगातार बढ़ रहा है. हमें भारत की बेहतरी के लिए जीना और लड़ना होगा. इस अमृत काल में भारत की सोच आत्मनिर्भरता की है, लोकल को ग्लोबल बनाने की है, सामाजिक न्याय और समरसता की है. इन्हीं संकल्पों को लेकर एक विचारबीज के रूप में हमारी पार्टी की स्थापना हुई थी. इसलिए ये अमृत काल बीजेपी के हर कार्यकर्ता के लिए कर्तव्य काल है.

Advertisement
Topics mentioned in this article