देश में कोरोना के रोजाना (corona cases today) के मामले सोमवार को 13,596 रिपोर्ट हुए. ये 230 दिनों में कोरोना के सबसे कम केस हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना से 166 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना का रिकवरी रेट (Corona recovery rate) 98.12 फीसदी तक पहुंच गया है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 19,582 मरीज उबरे. कोरोना से स्वस्थ मरीजों की कुल संख्या 3,34, 39,331 तक पहुंच गई है. कोरोना के कुल एक्टिव केस यानी सक्रिय मरीज 1 फीसदी से भी काफी कम रह गए हैं. वास्तविकता में यह महज 0.56 फीसदी रह गए हैं. दिल्ली में कोरोना के केस (delhi corona cases) घटे हैं.
देश में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा भी 97.79 करोड़ तक पहुंच गया है. यह भी कोरोना के मामलों में कमी की बड़ी वजह मानी जा रही है. भारत में कोरोना के कुल एक्टिव केस 1,89, 694 रह गए हैं, जो 221 दिनों में सबसे कम हैं. जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.37 फीसदी है, जो 115 दिनों में सबसे कम आंकड़ा है. डेली पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह 1.37 प्रतिशत है, जो 49 दिनों में सबसे कम है. जबकि पिछले 24 घंटों में 12,05,162 लोगों को कोविड वैक्सीन डोज लगाई गई है.
देश में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 100 करोड़ के करीब पहुंचने वाला है. इसे वैक्सीनेशन प्रोग्राम की दिशा में बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है. भारत में सितंबर और अक्टूबर में कोविड वैक्सीनेशन की रफ्तार काफी तेज रही है. भारत में अब जल्द ही बच्चों को भी कोरोना वैक्सीन देने की तैयारी हो रही है. कोवैक्सीन, जाइडस कैडिला की वैक्सीन को सैद्धांतिक मंजूरी दी जा चुकी है. ऐसे में बच्चों का भी टीकाकरण जल्द शुरू हो सकता है.
देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 9 लाख कोविड टेस्ट किए गए हैं. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने यह जानकारी दी. इसी के साथ देश में कोरोना के कुल टेस्ट की तादाद 59.19 लाख तक पहुंच गई है.