भारत में 47,092 नए COVID-19 केस, सिर्फ केरल में दर्ज हुए 69.65 फीसदी मामले

देश में कोविड-19 (Covid-19) महामारी के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखी गई है. भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 मामलों (Covid-19 Cases) में 12.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
नई दिल्ली:

देश में (Covid-19) महामारी के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखी गई है. भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 मामलों (Covid-19 Cases) में 12.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच अचानक से मामलों में बढ़ोतरी ने सभी को चिंतित कर दिया है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में गुरुवार को बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 47,092 मामले सामने आए, वहीं बुधवार को यह आंकड़ा 41,965 था. साथ ही देश में 509 लोगों की मौत हुई है, जबकि बुधवार को 460 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई थी. 

फिलहाल देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य केरल है, जहां पर गुरुवार को 32,803 मामले सामने आए हैं और 173 लोगों की मौत हो गई है. देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के कुल मामलों में अकेले केरल से 69.65 फीसद मामले हैं. 

इसके साथ ही देश में सक्रिय मामले 3,89,583 हैं. कोरोना के कुल मामलों का यह 1.19 प्रतिशत है. वहीं देश में ठीक होने वालों की दर भी 97.48 प्रतिशत तक पहुंच गई है. देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 35,181 लोग कोरोना से ठीक होने में कामयाब रहे हैं. जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या 3,20,28,825 तक पहुंच गई है. 

Advertisement

Bihar: स्‍कूल तो खुल गए लेकिन कोविड प्रोटोकॉल को लेकर गंभीरता नहीं, बिना मास्‍क के दिखे कई बच्‍चे...

पिछले करीब दो महीने के दौरान साप्ताहिक पाॅजिटिविटी रेट 3 फीसद से भी कम दर्ज की गई है. पिछले 69 दिनों में यह दर 2.62 फीसद रही है. हालांकि दैनिक पाॅजिटिविटी रेट 2.80 फीसद दर्ज की गई.

Advertisement

देश में कोरोना के कुल मामले 3,28,57,937 तक पहुंच गए हैं, जबकि मौतों का कुल आंकड़ा 4,39,529 तक पहुंच गया है. 

Advertisement

इसके साथ ही देश में वैक्सीनेशन भी तेजी से किया जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 81,09,244 डोज लगाई गई हैं, वहीं अब तक कुल 66,30,37,334 डोज लोगों को दी जा चुकी है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Oracle और OpenAI के सीईओ का दावा, AI से निकलेगा कैंसर का इलाज | Project Stargate | NDTV Xplainer