भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में फाइनल का मिला टिकट, अमित शाह सहित राजनीतिक हस्तियों ने कुछ इस तरह दी बधाई

Champions Trophy Semi Final : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा, "चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को पराजित कर 140 करोड़ भारतवासियों को हर्षित और गर्वित करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई! फाइनल मैच हेतु आप सभी को अग्रिम शुभकामनाएं! जय हिंद"

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर फाइनल का टिकट हासिल कर लिया. टीम इंडिया की इस शानदार जीत पर सोशल मीडिया पर जश्न और प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है. तमाम राज नेताओं ने टीम इंडिया की इस जीत पर खुशी जाहिर की.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारतीय क्रिकेट टीम की शानदार जीत पर बधाई दी है. उन्होंने टीम की जीत की सराहना की और खिलाड़ियों के प्रयासों की प्रशंसा की. अमित शाह ने एक्स पर लिखा, 'कौशल और दृढ़ संकल्प का क्या अविश्वसनीय प्रदर्शन!! टीम इंडिया दहाड़ती हुई फाइनल में पहुंची. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में रोमांचक जीत पर बधाई. आपने देश को गौरवान्वित किया. फाइनल के लिए शुभकामनाएं.'

भारतीय क्रिकेट टीम की शानदार जीत पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि एक और 'विराट' विजय...ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध भारत की शानदार विजय की सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई! इस अविस्मरणीय विजय के लिए पूरी भारतीय क्रिकेट टीम का अभिनंदन! फाइनल के लिए हार्दिक शुभकामनाएं!

फाइनल में शानदार प्रवेश! #TeamIndia हमें गौरवान्वित करती रहती है! द्वारा एक और मैच विजयी प्रदर्शन. चैंपियंसट्रॉफी फाइनल के लिए हमारे नीले रंग के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं.
 

Advertisement

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा, 'ChampionsTrophy2025 सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार जीत पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई! यह असाधारण टीम वर्क, दृढ़ता और दृढ़ता का अद्भुत प्रदर्शन था. इस जीत से देश उत्साहित है.'

Advertisement

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, 'TeamIndia की एक और शानदार जीत! कौशल, दृढ़ संकल्प और टीम वर्क का एक सच्चा नजारा - रोहित ने शानदार ढंग से नेतृत्व किया, जिसमें विराट ने अपना विशिष्ट स्वभाव जोड़ा. इस अविश्वसनीय उपलब्धि पर पूरे देश को गर्व है.'

Advertisement

CM योगी ने एक्स पर लिखा, 'चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को पराजित कर 140 करोड़ भारत वासियों को हर्षित और गर्वित करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई! फाइनल मैच हेतु आप सभी को अग्रिम शुभकामनाएं! जय हिंद.' 

Advertisement


केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक्स पर लिखा, "भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंचा! ऑस्ट्रेलिया पर एक सनसनीखेज जीत, जोश, दृढ़ता और विशुद्ध प्रभुत्व से प्रेरित. सपना अब बस एक कदम दूर है - इतिहास में अपना नाम दर्ज कराने की एक आखिरी लड़ाई. राष्ट्र एकजुट होकर गौरव की जय-जयकार कर रहा है."

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक्स पर लिखा, "फाइनल में! सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार जीत के लिए भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई. ब्लू में पुरुषों ने एक बार फिर असाधारण टीमवर्क, दृढ़ संकल्प और क्लास का प्रदर्शन किया है. उन्हें इस जीत की लय को जारी रखने और ट्रॉफी घर लाने के लिए शुभकामनाएं."

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एक्स पर लिखा, "अजेय भारत, विजयी भारत, गर्वित भारत! चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को पराजित कर फाइनल में प्रवेश करने पर भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों और समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई! टीम इंडिया ने न केवल जीत दर्ज की, बल्कि अपने कौशल, धैर्य और अदम्य जज़्बे से करोड़ों भारतीयों का दिल भी जीत लिया. यह प्रदर्शन भारतीय क्रिकेट के गौरवशाली सफर की एक और ऐतिहासिक कड़ी है! जय हिंद!"

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर लिखा, "ऐतिहासिक विजय..! चैंपियंस ट्रॉफी-2025 के सेमी फाइनल मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त देकर फाइनल में स्थान सुनिश्चित करने पर भारतीय क्रिकेट टीम के होनहार खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. विश्व पटल पर भारत की विजय पताका फहराने वाले आप सभी खिलाड़ियों पर समस्त देशवासियों को गर्व है. जय हिन्द"

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एक्स पर लिखा, "शाबाश टीम इंडिया. ऑस्ट्रेलिया को परास्त करके आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश करने पर टीम इंडिया को हार्दिक बधाई. आप ऐसे ही चैंपियंस की तरह खेलते रहें और फाइनल जीतकर देशवासियों को गौरवान्वित करें. फाइनल मैच के लिए आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं."
 

Featured Video Of The Day
Florida University Shooting: अमेरिकी यूनिवर्सिटी में फायरिंग से दहशत, 2 की मौत, 5 की हालत गंभीर | US