हम तीसरा बड़ा एनर्जी कन्ज़्यूमर देश, साझा प्रयासों को बढ़ाने का समय : इन्वेस्टर समिट में PM नरेंद्र मोदी

काशी का सांसद हूं, एक सांसद के नाते मैं ये लोभ छोड़ नहीं सकता, मोह छोड़ नहीं सकता. आप लोग बहुत व्यस्त होते हैं, परन्तु कभी समय निकालकर मेरी काशी देखकर आइए. काशी बहुत बदल गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
यूपी इन्वेस्टर्स समिट की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में पीएम मोदी
नई दिल्ली:

यूपी इन्वेस्टर्स समिट की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में PM मोदी ने कहा कि मैं निवेशकों का इसलिए धन्यवाद करता हूं क्योंकि उन्होंने यूपी की युवा शक्ति पर भरोसा किया. आपके सपनों और संकल्पों को नई ऊंचाई, नई उड़ान देने का सामर्थ्य यूपी के नौजवानों में है.  काशी का सांसद हूं, एक सांसद के नाते मैं ये लोभ छोड़ नहीं सकता, मोह छोड़ नहीं सकता. आप लोग बहुत व्यस्त होते हैं, परन्तु कभी समय निकालकर मेरी काशी देखकर आइए. काशी बहुत बदल गई है. 

PM Modi in UP : शिलान्यास समारोह में शामिल हो रहे हैं पीएम, राष्ट्रपति कोविंद के पैतृक गांव भी जाएंगे; 10 बातें

उन्होंने आगे कहा कि बीते साल दुनिया के 100 से अधिक देशों से, 84 बिलियन डॉलर का रिकॉर्ड FDI आया है. हम G20 अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेज़ी से विकास कर रहे हैं. आज भारत ग्लोबल रिटेल इंडेक्स में दूसरे नंबर पर है. भारत, दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऊर्जा उपभोक्ता वाला देश है. हमने अपने सुधारों से एक राष्ट्र के रूप में भारत को मज़बूती देने का काम किया है. वन नेशन वन टैक्स GST हो, वन नेशन वन ग्रिड हो, वन नेशन वन मोबिलिटी कार्ड हो, वन नेशन वन राशन कार्ड हो, ये प्रयास हमारी ठोस और स्पष्ट नीतियों का प्रतिबिंब हैं.

Advertisement

पीएम मोदी कल यूपी में शिलान्‍यास समारोह में होंगे शामिल, राज्‍य में 80 हजार करोड़ से अधिक के निवेश का लक्ष्‍य

Advertisement

भारत में आज डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग पर जितना जोर दिया जा रहा है, उतना पहले कभी नहीं किया गया. आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत हमने बड़ी हिम्मत के साथ निर्णय लिया है, हमने 300 चीजें चिह्नित की हैं और निर्णय किया है कि ये 300 चीजें अब विदेश से नहीं आएंगी. 2014 में हमारे देश में सिर्फ 6.5 करोड़ ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर थे, आज इसकी संख्या 78 करोड़ से भी ज्यादा हो चुकी है। 2014 में 1GB डेटा करीब 200 रुपये का पड़ता था, आज इसकी कीमत घटकर 11-12 रुपये हो गई है. आज दुनिया के डिजिटल ट्रांजेक्शन का करीब 40% भारत में हो रहा है.किसी भी हिन्दुस्तानी को गर्व होगा.जिस भारत को लोग अनपढ़ बताते हैं, वो भारत ये कमाल कर रहा है. आज दुनिया के डिजिटल ट्रांजेक्शन का करीब 40% भारत में हो रहा है.किसी भी हिन्दुस्तानी को गर्व होगा.जिस भारत को लोग अनपढ़ बताते हैं, वो भारत ये कमाल कर रहा है.

Advertisement

ये VIDEO भी देखें- उत्तराखंड  में CM पुष्‍कर सिंह धामी ने चंपावत उपचुनाव में 55 हजार से अधिक वोटों से दर्ज की जीत

Advertisement

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर फिर बरसाए ताबड़तोड़ Missile | News Headquarter
Topics mentioned in this article