समुद्री सीमाओं पर भारत की बढ़ी ताकत, नौसेना को मिली चौथी स्कॉर्पीन पनडुब्बी 'वेला' 

पनडुब्बी बनाना काफी मुश्किल भरा काम है. सभी उपकरण को बहुत छोटे रुप में बनाना होता है. साथ में यह भी देखना होता है कि गुणवत्ता में किसी भी लिहाज से कम ना हो. वेला की नैसेना में शामिल होने से नौसेना की ताकत में काफी इजाफा हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
स्कॉर्पीन पनडुब्बी वेला की नैसेना में शामिल होने से ताकत काफी बढ़ी है.
नई दिल्ली:

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने परियोजना पी-75 के तहत बनायी जा रही चौथी स्कॉर्पीन पनडुब्बी नौसेना को सौप दी है. इस परियोजना के तहत फ्रांस की मदद से 23000 करोड़ की लागत से एमडीएल मुंबई में छह पनडुब्बी बना रही है. अब तक नौसेना में कलवरी, खंडेरी, करंज और अभी वेला पनडुब्बी शामिल हो चुकी है. पांचवी पनडुब्बी वागीर का भी अभी से ट्रायल हो रहा है. उम्मीद है इसे इसी साल दिसंबर तक शामिल कर लिया जाए. छठी पनडुब्बी वागशीर में अभी आउटफिटिंग का काम चल रहा है. कोविड प्रतिबंधों के बावजूद एमडीएल नौसेना की आवश्यकताओं और आकांक्षाओं पर पूरी तरह खरा उतरा है.

पनडुब्बी बनाना काफी मुश्किल भरा काम है. सभी उपकरण को बहुत छोटे रुप में बनाना होता है. साथ में यह भी देखना होता है कि गुणवत्ता में किसी भी लिहाज से कम ना हो. वेला की नैसेना में शामिल होने से नौसेना की ताकत में काफी इजाफा हुआ है. वेला डीजल इलेक्ट्रिक युद्धक पनडुब्बी है जो समुद्र की गहराई में सरहद की हिफाजत करेगी और दुश्मनों पर नजर रखेगी.

Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश