भारत के पास क्षमता और उपयुक्त समय पर जवाब देने की इच्छाशक्ति : वायुसेना प्रमुख

चौधरी ने कहा कि स्वतंत्र सामरिक अभियान और थलसेना, नौसेना तथा राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जिम्मेदार अन्य एजेंसियों के साथ समन्वित अभियान संचालित करने की भारतीय वायुसेना के पास अनूठी क्षमता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
वायुसेना प्रमुख ने कहा कि हम तीनों सशस्त्र बलों के प्रयासों को समन्वित करने को उत्सुक हैं. (फाइल)
नई दिल्ली:

वायुसेना प्रमुख वी आर चौधरी ने मंगलवार को कहा कि भारत के पास क्षमता है और वह उपयुक्त समय पर किसी भी सुरक्षा चुनौती का जवाब देगा. उनकी यह टिप्पणी पूर्वी लद्दाख में सीमा विवाद और पाकिस्तान की सीमापार आतंकी गतिविधियों के बीच आई है. वायुसेना प्रमुख ने यह भी कहा कि पिछले दशकों में टकरावों ने लगभग सभी अभियानगत स्थिति में वायुसेना की शक्ति के महत्व को रेखांकित किया है. एक टीवी चैनल द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एयर चीफ मार्शल चौधरी ने कहा कि भारतीय वायुसेना ने अपनी शक्तियों में इजाफा करने और संपूर्ण युद्ध क्षमताओं का दोहन करने के लिए एक खाका तैयार किया है. 

उन्होंने कहा, ‘‘भारत के पास क्षमता है और कहीं अधिक महत्वपूर्ण चीज उपयुक्त समय पर जवाब देने की इच्छाशक्ति है....'' उन्होंने कहा, ‘‘यह जवाब देने का हम कौशल रखते हैं. इसलिए यह जरूरी है कि हम इसे धार दें और यथासंभव घातक बनाएं.''

चौधरी ने कहा कि स्वतंत्र सामरिक अभियान और थलसेना, नौसेना तथा राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जिम्मेदार अन्य एजेंसियों के साथ समन्वित अभियान संचालित करने की भारतीय वायुसेना के पास अनूठी क्षमता है.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘हम तीनों सशस्त्र बलों के प्रयासों को समन्वित करने को उत्सुक हैं.'' चौधरी ने कहा कि वायुसेना ने हाल में अपने अभियानगत सिद्धांत को अद्यतन और संशोधित किया है ताकि अगले दशक के लिए इसे प्रासंगिक रखा जाए.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘अगला कदम हमारे सिद्धांतों और बखूबी प्रशिक्षित मानव बल का उपयोग करना होगा. इसके लिए संयुक्त रूप से योजना बनाने और योजनाओं के संयुक्त क्रियान्वयन की जरूरत होगी.''

Advertisement

वायुसेना प्रमुख ने कहा कि पिछले कुछ दशकों में हुए टकरावों ने स्पष्ट रूप से यह प्रदर्शित किया है कि वायुसेना की शक्ति लगभग सभी अभियानगत स्थितियों में एक पसंदीदा औजार साबित होगी.

Advertisement

उन्होंने कहा कि अकेले कोई भी सशस्त्र बल (वायुसेना या थलसेना या नौसेना) केवल अपने बूते युद्ध नहीं जीत सकता.

सशस्त्र बलों के ‘थियेटराइजेशन' पर वायुसेना की कुछ आपत्ति होने की धारणा के बीच उनकी यह टिप्पणी आई है.

उल्लेखनीय है कि ‘थियेटराइजेशन' योजना के तहत, प्रत्येक थियेटर कमान में थलसेना, वायुसेना और नौसेना की इकाइयां होंगी. सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए एक अभियानगत कमांडर के तहत तीनों सशस्त्र बल एकल इकाई के रूप में काम करेंगे.

उन्होंने कहा कि अजरबैजान-अर्मेनिया संघर्ष में लड़ाकू विमानों के साथ ड्रोन के इस्तेमाल और रूस-यूक्रेन संघर्ष में सशस्त्र ड्रोनों का अत्यधिक उपयोग भविष्य में आने वाली प्रणालियों का संकेत देता है.

ये भी पढ़ें:

* विंग कमांडर दीपिका मिश्रा वीरता पुरस्कार पाने वाली वायुसेना की पहली महिला अधिकारी बनीं
* अमेरिका के दो बी1 बमवर्षक विमान पहली बार भारत में संयुक्त सैन्य अभ्यास में शामिल होंगे
* भारतीय मूल के अमेरिकी रवि चौधरी अब अमेरिकी वायुसेना के सहायक रक्षा मंत्री, सीनेट ने दी मंजूरी

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Parliament Session: संसद में हुई धक्कामुक्की में घायल सांसदों से PM Modi ने की बात | Breaking News