बीजेपी की गलतियों की कीमत कई वर्षों से चुका रहा है भारत: जयराम रमेश

कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश (Jayaram Ramesh) ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी से जुड़े विवाद की पृष्ठभूमि में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत सत्तारूढ़ पार्टी की गलतियों की कीमत कई वर्षों से चुका रहा है, जो अस्वीकार्य है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पैगंबर मोहम्मद पर दोनों नेताओं की अपमानजनक टिप्पणी को लेकर कुछ मुस्लिम देशों ने कड़ी आपत्ति जताई है
नई दिल्ली:

कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी से जुड़े विवाद की पृष्ठभूमि में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत सत्तारूढ़ पार्टी की गलतियों की कीमत कई वर्षों से चुका रहा है, जो अस्वीकार्य है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘भारत भाजपा की गलतियों की कीमत कई वर्षों से चुका रहा है.  यह अस्वीकार्य है.  जरा क्रोनोलॉजी (घटनाक्रम) समझिए.  भाजपा के प्रवक्ता और मंत्री अल्पसंख्यकों एवं विरोधियों को लेकर 2015 से जहर उगल रहे हैं.  कोई कार्रवाई नहीं की गई, बल्कि उन्हें बचाया गया और बढ़ावा दिया गया. ''

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने दावा किया, ‘‘भाजपा के दो प्रवक्ताओं ने सारी सीमाएं लांघ दीं.  कुछ मित्र देशों समेत कई देश नाराज हैं जिससे अप्रत्याशित कूटनीतिक झटका लगा है.  भाजपा सरकार ने इन प्रवक्ताओं को ‘अराजक तत्व' कह दिया, लेकिन अब भी उसके पास कई ऐसे तत्व हैं जो घिनौनी हरकत करते हैं. ''उन्होंने कहा, ‘‘विदेश में भारतीय दूतावास भाजपा की माफी वाला बयान जारी करते हैं.  सरकार चुप रहती है.  निश्चित तौर पर इस तरह के कृत्यों को प्रोत्साहित करने वाले ‘विषगुरू' भी चुप्पी साधे हुए हैं. ''

भाजपा ने गत रविवार को अपनी राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा को निलंबित कर दिया था और अपनी दिल्ली इकाई के मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल को निष्कासित कर दिया था.  पैगंबर मोहम्मद पर दोनों नेताओं की कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर कुछ मुस्लिम देशों ने कड़ी आपत्ति जताई है. 

इसे भी पढ़ें : 'नो एक्शन, तमाशा ओनली'- मेडिकल स्कूलों में एडमिशन को लेकर प्रह्लाद जोशी के कमेंट पर कांग्रेस नेता भड़के
"आजाद नहीं गुलाम": पार्टी सहयोगी को पद्म पुरस्कार दिए जाने के बीच जयराम रमेश की प्रतिक्रिया

"नारायण मूर्ति पर व्यक्तिगत हमला": RSS के आर्टिकल पर जयराम रमेश ने कहा

इसे भी देख: कांग्रेस की ओर से राज्यसभा चुनाव के लिए इन नामों पर चर्चा

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: आचार संहिता उल्लंघन के मामले में Tej Pratap Yadav पर FIR दर्ज