ग्‍लोबल मैन्‍युफैक्‍चरिंग का हब बन रहा भारत, 2028 तक भारत में बनेगा दुनिया का हर चौथा आईफोन

भारत सरकार की महत्‍वाकांक्षी स्‍कीम प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव अब रंग ला रही है. इसके तहत कंपनियां को निवेश बढ़ाने के लिए कई तरह के इंसेंटिव ऑफर किए जा रहे हैं, जिसके अब अच्छे नतीजे सामने आने लगे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
PM मोदी ने कहा कि भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन निर्माता बन गया है. (फाइल)
नई दिल्‍ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एनडीटीवी के एडिटर-इन-चीफ संजय पुगलिया को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में रविवार को कहा कि भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन निर्माता बन गया है. आईफोन (iPhone) बनाने वाली कंपनी एप्पल के भारत में प्रोडक्शन और बिजनेस में तेजी से हो रहे विस्तार का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि एप्पल ने भारत में अपने प्रोडक्शन को दोगुना बढ़ा दिया है. दरअसल, 2021 में महत्वाकांक्षी प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (Production Linked Incentive) स्कीम के तहत भारत सरकार ने दुनिया की बड़ी मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनियां को भारत में अपना प्रोडक्शन बेस बढ़ाने के लिए जरूरी निवेश बढ़ाने के लिए कई तरह के इंसेंटिव ऑफर किए थे, जिसके अब अच्छे नतीजे सामने आने लगे हैं. 

एप्पल के ग्लोबल आईफोन प्रोडक्शन का 14% भारत में होता है यानी दुनिया में हर 7 में से एक आईफोन भारत में तैयार होता है. अगर 2028 तक सब कुछ ठीक रहा तो दुनिया में बनने वाले हर चार में से एक आईफोन का निर्माण भारत में शुरू हो जाएगा.

PLI स्कीम के तहत दुनिया की बड़ी मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनियों को भारत में अपने बिजनेस के विस्तार के लिए जरूरी इकोसिस्‍टम भी तैयार करने का मौका मिला है. इसकी वजह से ही एप्पल भारत में अपने लोकल वेंडर्स का एक नेटवर्क बनाने में कामयाब रही है और अगले तीन से चार साल में भारत में आईफोन के प्रोडक्शन का विस्तार तेजी से करने की रणनीति पर आगे बढ़ रही है.

Advertisement

एप्‍पल के विस्‍तार से बने रोजगार के नए अवसर

भारत में आईफोन बनाने वाली एप्पल कंपनी के बिजनेस में विस्तार से रोजगार के अवसर बड़े स्तर पर पैदा हुए हैं. पिछले महीने इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि एप्पल इकोसिस्टम की वजह से करीब डेढ़ लाख नौकरियां सीधे तौर पर पैदा हुईं हैं, जबकि करीब 3 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष तौर पर नौकरी मिली है यानी एप्पल इकोसिस्टम की वजह से करीब 4 लाख रोजगार के नए अवसर पैदा हुए हैं.

यह महत्वपूर्ण है कि जहां एक तरफ एप्पल भारत में अपने मोबाइल हैंडसेट बिजनेस का तेजी से विस्तार कर रही है, वहीं चीन के बाजार पर एप्पल की निर्भरता भी घटती जा रही है. 

Advertisement

PM मोदी ने इंटरव्‍यू में कहा था यह 

पीएम ने इंटरव्‍यू के दौरान कहा, "आज देखिए भारत में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री बहुत तेजी से बढ़ रही है. इलेक्ट्रिक वाहनों का बाजार बढ़ रहा है... हमने स्पेस को ओपन कर दिया है. स्पेस में इतने स्टार्टअप आए हैं कि सारे स्टार्टअप टेक्‍नोलॉजी को लीड कर रहे हैं. हम मोबाइल फोन इंपोर्टर थे. आज हम दुनिया में मोबाइल फोन के दूसरे सबसे बड़े निर्माता हैं. हम दुनिया के अंदर आईफोन एक्सपोर्ट कर रहे हैं. दुनिया में 7 में से 1 आईफोन हमारे यहां बनता है. गुजरात में मेरा जो डायमंड का अनुभव रहा है, आज दुनिया में 10 में से 8 डायमंड वो होते हैं, जिसमें किसी न किसी हिंदुस्तानी का हाथ लगा होता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* एक्सप्लेनर : 1300 आइलैंड, 'सिंगापुर' प्लान! क्या है वह मिशन जिस पर पीएम मोदी चुपचाप कर रहे काम
* नोबेल विजेता प्रोफेसर को मैंने फोन दिखाया तो वे हैरान रह गए... PM मोदी ने सुनाया भारत की डिजिटल क्रांति का किस्सा
* "ब्यूरोक्रेसी में बदलाव की जरूरत, प्रमोशन को टारगेट नहीं बनाया जा सकता" : NDTV से बोले PM मोदी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Divyansh Saxena Journey: Cricket का जॉन जॉनी जनार्दन, बड़े मौके का इंतजार
Topics mentioned in this article