राजनयिक मौजूदगी बढ़ाएंगे भारत-अमेरिका, भारत सिएटल में, US अहमदाबाद, बेंगलुरू में खोलेगा कॉन्स्यूलेट

पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे के दौरान गुरुवार को जो बाइडेन प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा कि अमेरिका लोगों के बीच परस्पर संबंधों को मजबूत करने के लिए भारत के दो शहरों में वाणिज्य दूतावास खोलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins

पीएम मोदी और जो बाइडेन के बीच द्विपक्षीय मुद्दों पर बात हुई.

वॉशिंगटन:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi first US State Visit) के अमेरिका दौरे पर कई अहम समझौते हुए हैं. पीएम मोदी और यूएस राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के बीच मीटिंग के दौरान भारत-अमेरिका के बीच राजनयिक मौजूदगी बढ़ाने पर सहमति बनी है. पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे के दौरान गुरुवार को जो बाइडेन प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा कि अमेरिका लोगों के बीच परस्पर संबंधों को मजबूत करने के लिए भारत के दो शहरों में वाणिज्य दूतावास (Consulate) खोलेगा.

इस डील के तहत भारत सिएटल में कॉन्स्यूलेट (वाणिज्य दूतावास) खोलेगा. जबकि अमेरिका ने अहमदाबाद और बेंगलुरू में कॉन्स्यूलेट खोलने की बात कही है.

व्हाइट हाउस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ''अमेरिका का बेंगलुरु और अहमदाबाद में दो नए वाणिज्य दूतावास खोलने का इरादा है. इसी तरह भारत सिएटल में 2023 में अपना वाणिज्य दूतावास खोलने का स्वागत कर रहा है और अमेरिका में एक नए वाणिज्य दूतावास की घोषणा करने के लिए भी उत्साहित है.''

Advertisement

अमेरिका में अभी भारत के 5 वाणिज्य दूतावास
बता दें कि भारत ने अमेरिका के वॉशिंगटन, न्यूयॉर्क, सैन फ्रांसिस्को, शिकागो, ह्यूस्टन और अटलांटा में वाणिज्य दूतावास खोल रखे हैं. नया वाणिज्य दूतावास सिएटल में खोला जाएगा. इसमें अलास्का भी शामिल होगा, जहां भारत की काफी दिलचस्पी है.

Advertisement

नई दिल्ली में है अमेरिका का दूतावास
वहीं, नई दिल्ली में अमेरिकी दूतावास दुनियाभर में अमेरिका के सबसे बड़े राजनयिक मिशन में से एक है. यह दूतावास मुंबई, कोलकाता, चेन्नई और हैदराबाद में चार दूतावासों की गतिविधियों का कोऑर्डिनेट करता है.

Advertisement

अमेरिका ने 125,000 भारतीय छात्रों को दिया वीजा
व्हाइट हाउस के अधिकारी ने कहा कि अमेरिका ने पिछले साल भारतीय छात्रों को 125,000 वीजा जारी किए हैं. भारतीय छात्र पिछले साल अकेले 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका में सबसे बड़ा विदेशी छात्र समुदाय बनने के लिए तैयार हैं. वहीं, भारत के साथ राजनयिक संबंधों में एक बड़ा कदम उठाते हुए अमेरिका H1B वीजा प्रॉसेसिंग में भी बदलाव करने वाला है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

स्पेस मिशन के लिए साथ आएंगे ISRO-NASA, PM मोदी के यूएस दौरे पर हो सकती है बड़ी डील: सूत्र

अब भारत में ही बनेंगे लड़ाकू जेट इंजन, GE के साथ हो गया 'मेगा' समझौता