दोस्ती से टकराव तक... ट्रंप की जिद और क्यों खेती-किसानी के लिए अड़ गया भारत

कृषि मंत्रालय से जुड़े सूत्रों के अनुसार अमेरिका के टैरिफ के ऐलान के बीच भारत यूएस से मिनी ट्रेड डील की कोशिश कर रहा था.  लेकिन इस मिनी ट्रेड डील ना होने की सबसे बड़ी वजह थी कृषि और डेयरी सेक्टर. इस वजह से ही ये डील नहीं हो पाई है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

अमेरिका को पीएम मोदी की दो टूक

फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत अपने किसानों के हितों के खिलाफ किसी भी समझौते को स्वीकार नहीं करेगा
  • अमेरिका ने भारत पर कृषि क्षेत्र खोलने का दबाव बनाया लेकिन भारत ने ऐसा करने से साफ इनकार कर दिया.
  • भारत ने जीएम खाद्य पदार्थों के आयात पर रोक लगाई है जिससे अमेरिका की मिनी ट्रेड डील असफल रही है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इशारों-इशारों अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बोलती बंद कर दी है. पीएम मोदी ने नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि उनके लिए किसानों का हित हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.पीएम मोदी ने आगे कहा कि भारत अपने किसानों के हितों के खिलाफ कभी भी समझौता नहीं करेगा.पीएम मोदी अपने इस बयान से अमेरिका को कड़ा संदेश भी दे दिया है. पीएम मोदी का ये बयान उस समय आया जब अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा लगाया गया 25 फीसदी टैरिफ आज से लागू हो गया है. 

बात अगर 1950 और 60 के दशक में भारत अपने नागरिकों को खाना खिलाने के लिए भी विदेश से मिलने वाली सहायत पर निर्भर करता था. लेकिन कृषि क्षेत्र में मिली कई बड़ी सफतलाओं ने उसकी ये स्थिति को पूरी तरह से पलटकर रख दिया है. आज का भारत ना सिर्फ अपने लिए अनाज उगाता है बल्कि दुनिया के जरूरतमंद देशों को मदद भी करता है. 

Advertisement

रोजगार के लिए किसानी पर निर्भर है आधी आबादी

भारत में आज भी किसानी से देश की आधी आबादी यानी करीब 70 करोड़ लोगों का भरण पोषण हो रहा है. यही वजह है कि कृषि क्षेत्र को भारत की रीड़ की हड्डी कहा जाता है. आज स्थिति ये है कि खेती भारत के करीब आधे कामगारों को रोजगार देती है.

सब्सिडी देकर बाजार को बिगाड़ने का खेल भी समझिए

आज की तारीख में अमेरिकी सरकार अपने कृषि बाजार को कई तरह की सब्सिडी देती है. इससे अनाज, फल-सब्जी से लेकर तमाम कृषि उत्पादों की कीमतें काफी कम रहती हैं. अमेरिकी इन्हीं कम दामों के सहारे दूसरे देशों में अपने कृषि उत्पादों को डंप कर रहा है. अमेरिकी कृषि विभाग किसानों का डायरेक्ट-इनडायरेक्ट तरीके से कई सरकारी मदद देता है. इसका असर ये होता है कि वहां के उत्पाद दूसरे देशों की तुलना में काफी सस्ते होते हैं.

Advertisement

अमेरिका ने मैक्सिको को बना दिया था डंपिंग यार्ड

अमेरिका ने नाफ्टा ट्रेड डील के बाद बड़े पैमाने पर अपने देश से मक्का मैक्सिको को निर्यात किया. मैक्सिको के किसान इन बनावटी सस्ते दामों का मुकाबला नहीं कर सके. नतीजा हुआ कि कॉर्न उत्पादक बर्बाद हो गए. ग्रामीण इलाकों में बेरोजगारी बढ़ी और खेतिहर किसान शहरों में मजदूरी के लिए पलायन को मजबूर हुए. अब अमेरिका भारत को लेकर भी यही चाहता है. वो चाहता है कि भारत को एक डंपिंग यार्ड की तरह इस्तेमाल करे, जहां वह अपने सस्ते उत्पादों की मदद से भारतीय कृषि को ही तबाह कर दे.  
 

Topics mentioned in this article