राजस्थान बॉर्डर पर सेना हाई अलर्ट पर
ऑपरेशन सिंदूर से मार खाए पाकिस्तान की किसी भी हिमाकत को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारतीय सेना पूरी तरह तैयार हैं. पाकिस्तान ने खून का बदला खून से लेने की गीदड़भभकी दी है. ऐसे में भारत अपनी तरफ से किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए अपनी तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है. खासकर पाकिस्तान से लगने वाले राज्यों, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में विशेष रूप से तैयारी है. पंजाब और दूसरे सीमावर्ती राज्यों की तरह ही राजस्थान में भी सेना हाई अलर्ट पर है.
उधर, सरहदी गांवों को अलर्ट मोड में रखा गया, जरूरत पड़ने पर सुरक्षित स्थानों पर भेजा जाएगा.एंटी ड्रोन सिस्टम और एयर डिफेंस सिस्टम 24 घंटे सक्रिय हैं.राज्य में मॉक डिफेंस ड्रिल और ब्लैकआउट अलर्ट के आदेश जारी किया है. जैसलमेर जोधपुर सहित सरहदी इलाक़ों में में रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक ब्लैकआउट के निर्देश दिए हैं.