आयकर विभाग ने ITR फाइल करने की अंतिम तिथि बढ़ाई, जानें अब कब तक कर सकेंगे फाइल

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तारीख बढ़ा दी है. इसकी जानकारी विभाग ने मंगलवार को एक बयान में दी. पहले आईटीआर फाइल करने की अंतिम तारीफ 31 जुलाई थी, इसे अब बढ़ाकर 15 सितंबर कर दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

आयकर विभाग ने आकलन वर्ष 2025-26 के लिए आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई से बढ़ाकर 15 सितंबर कर दी है. विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी.जिन व्यक्तियों और संस्थाओं को अपने खातों का ऑडिट कराने की आवश्यकता नहीं है, उन्हें 31 जुलाई तक आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करना होता है. विभाग इससे संबंधित अधिसूचना को जल्द ही जारी करेगा.

आयकर विभाग ने क्या कहा है

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने बयान में कहा,''अधिसूचित आईटीआर में किए गए व्यापक बदलावों तथा आकलन वर्ष 2025-26 के लिए प्रणाली की तैयारी एवं आईटीआर सुविधाओं के जारी होने के लिए आवश्यक समय को देखते हुए आयकर रिटर्न दाखिल करने की नियत तारीख बढ़ा दी गई है.

सीबीडीटी ने कहा, ''करदाताओं के लिए दस्तावेज दाखिल करने के अनुभव को सुचारू और सुविधाजनक बनाने के लिए, यह निर्णय लिया गया है कि आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तिथि जो मूल रूप से 31 जुलाई थी उसे बढ़ाकर 15 सितंबर 2025 कर दिया गया है.''

आईटीआर में किए गए बदलाव और सिस्टम की तैयारी में लगने वाले समय को देखते हुए विभाग ने यह समय सीमा बढ़ाई है.इसका एक आधिकारिक नोटिफिकेशन अलग से जारी किया जाएगा. सीबीडीटी की ओर से जारी बयान के मुताबिक 31 मई से दायर किए जाने वाले टीडीएस सटेलमेंट जून के पहले हफ्ते से आने लगेंगे. 

ये भी पढ़ें: Exclusive: जो खोया उसका गम नहीं, जो पाया वो किसी से कम नहीं- POSCO से बरी होने पर बोले बृजभूषण सिंह

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Firing at Disha Patani House: Lawrence का टारगेट दिशा! | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail
Topics mentioned in this article