पीएम मोदी और अमित शाह की मौजूदगी में देश की आंतरिक सुरक्षा पर मंथन, इन मुद्दों पर फोकस

नशीली दवाओं का कारोबार रोकने और नार्कोटेरर पर नकेल कसने के लिए योजनाएं बनेंगी. समुद्र के तटीय सुरक्षा पर भी गंभीर मंथन होगा. बैठक में गैंगस्टर्स और आतंकवादी गठजोड़ पर नकेल कसने पर भी कार्ययोजना बनेगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पीएम मोदी और अमित शाह की मौजूदगी में आज से 22 जनवरी तक देश की आंतरिक सुरक्षा पर मंथन होगा.
नई दिल्ली:

दिल्ली में आज से देश की आंतरिक सुरक्षा पर सभी राज्यों के पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक (DGP/IGP) मंथन करेंगे. यह कॉन्फ्रेंस 20, 21 और 22 जनवरी को सेंट्रल दिल्ली स्थित पूसा में होगी. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी हिस्सा लेंगे. बैठक में सभी खुफिया एजेंसियों के आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

आगे का रोडमैप तैयार होगा

बॉर्डर पर ड्रोन खतरा, जम्मू कश्मीर में आतंकवाद, नक्सल समस्या सहित साइबर सुरक्षा पर नए ब्लू प्रिंट पर मीटिंग में चर्चा होगी. इसके अलावा इस कांफ्रेंस के एजेंडे में कट्टरता, क्रिप्टो करेंसी के दुरुपयोग, डार्क वेब के जरिए हो रही स्मगलिंग और आतंकी कार्रवाई, नार्थ ईस्ट में उग्रवादी समस्या, बॉर्डर मैनेजमेंट सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा कर आगे का रोडमैप तैयार होगा.

अधिकारी भविष्य की योजनाएं साझा करेंगे

नशीली दवाओं का कारोबार रोकने और नार्कोटेरर पर नकेल कसने के लिए भी योजनाएं बनेंगी. समुद्र के तटीय सुरक्षा पर भी गंभीर मंथन होगा. DGP और IGP सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी बैठक में अपने विचार और भविष्य की योजनाएं साझा करेंगे. बैठक में गैंगस्टर्स और आतंकवादी गठजोड़ पर नकेल कसने पर भी बड़ी कार्ययोजना बनेगी.

यह भी पढ़ें-

अगले पांच दिनों तक उत्तर भारत में शीतलहर का अनुमान नहीं : मौसम विभाग

"हम खिलाड़ियों का मनोबल नहीं टूटने देंगे'': घरने पर बैठे पहलवानों के समर्थन में बोले हरियाणा के सीएम

बेनतीजा रही खेल मंत्री-पहलवानों की 4 घंटे चली बैठक, खिलाड़ी कुश्ती संघ अध्यक्ष को बर्खास्त करने की मांग पर अड़े

Featured Video Of The Day
Nitish Kumar Viral Video: हिजाब हटाने पर तकरार, विपक्ष का तीखा वार! | Muslim | Sawaal India Ka