पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,190 नए मामले आए

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के जो चार मामले सामने आए हैं, उनमें छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, पुडुचेरी और राजस्थान के एक-एक मरीज शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है. (सांकेतिक फोटो)

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,190 नए मामले सामने आने से देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,46,55,828 हो गई है. वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 16,243 रह गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से 1,375 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 5,30,452 हो गई है.

इन 1,375 मामलों में पंजाब के वे 1,369 लोग और केरल के वे दो लोग भी शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में जोड़े गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 16,243 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,375 की कमी दर्ज की गई है. वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.78 प्रतिशत है.

आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी तक कुल 4,41,09,133 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है. वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 219.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.

याद दिला दें कि देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के जो चार मामले सामने आए हैं, उनमें छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, पुडुचेरी और राजस्थान के एक-एक मरीज शामिल हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें-

ट्रेन से गिरते बच्चे की आरपीएफ जवान ने कैसे बचाई जान, देखें वीडियो
दिल्ली के अशोक नगर में ट्रिपल मर्डर : नौकरी से निकालने पर हुई हत्या, जानें पूरा मामला
आज भी दिल्ली-NCR में प्रदूषण से बुरा हाल, 'बहुत खराब' स्तर पर एयर क्वालिटी इंडेक्स

Video : सलमान खान को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा, लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग से मिली थी धमकी | पढ़ें

Advertisement

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Ken Betwa River Link Project का शिलान्यास करेंगे PM Modi; Delhi के काम पर आज AAP को घेरेगी Congress