100 करोड़ की वसूली मामला : चांदीवाल आयोग में 'क्रॉस एग्जामिनेशन', सचिन वाजे से किये गए कई सवाल

वर्तमान में न्यायमूर्ति के यू चांदीवाल आयोग द्वारा गवाह सचिन वाजे से पूछताछ की जा रही है. आयोग मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह द्वारा महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
परमबीर सिंह के खिलाफ जबरन वसूली के मामले में अहम कड़ी हैं सचिन वाजे. (फाइल फोटो)
मुंबई:

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ लगे आरोपों की जांच कर रहे चांदीवाल आयोग में एंटीलिया केस में गवाह सचिन वाजे से अनिल देशमुख की वकील अनिता कैस्टलीनो ने 'क्रॉस एग्जामिन' प्रक्रिया में कई सवाल किए. अनिता कैस्टलीनो ने NDTV को बताया कि सचिन वाजे ने क्रॉस एग्जामिन में कहा कि जो भी आरोप हैं उसके लिए उनके पास कोई दस्तावेजी सबूत नहीं है. वकील ने अनिल देशमुख और सचिन वाजे के बीच अलग से मुलाकात से भी इनकार किया. वकील ने बताया कि कोर्ट में  एक तरफ अनिल देशमुख थे, उनके साथ हम लोग भी थे वो खाना खा रहे थे और वहीं दूर सचिन वाजे भी अपने एस्कॉर्ट के साथ थे. दोनों में कोई बात नहीं हुई.

बता दें कि वर्तमान में न्यायमूर्ति के यू चांदीवाल आयोग द्वारा गवाह सचिन वाजे से पूछताछ की जा रही है. आयोग मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह द्वारा महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रहा है.

अनिल देशमुख की वकील का सवाल - क्या किसी तरह का दबाव या किसी तरह अनकंफर्टेबल सिचुएशन थी जब आप एनआईए की हिरासत में थे?

Advertisement

सचिन वाजे - जी, बहुत पीड़ादायक समय था मेरे लिए.

वकील का सवाल -  क्या ये कह सकते हैं कि सभी केंद्रीय एजेंसियों की हिरासत में पीड़ादायक स्थति थी?

सचिन वाजे का जवाब - एनआईए में जिस तरह हिरासत में मानभंग किया गया, उसका ट्रॉमा अभी तक है.

अनिल देशमुख की वकील - क्या आपको एनआईए ने 13 मार्च को गिरफ्तार किया था?

सचिन वाझे का जवाब - हां!

देशमुख की वकील - क्या दूसरी केंद्रीय एजेंसियों की हिरासत में भी ट्रॉमेटिक टाइम था?

सचिन वाजे - उस 28 दिन में सिर्फ एनआईए ने humiliation और हैरेसमेंट किया. वो ट्रॉमा अब भी है.

देशमुख की वकील - क्या ये  कहना सही नहीं होगा कि आपके बयान के अलावा आपके पास कोई सबूत नहीं है?

सचिन वाजे - 3 मई 2021 को एनआईए कोर्ट को मैंने निवेदन किया था कि मेरे द्वारा दस्तखत किये गये दस्तावेज / पंचनामा मुझे दिए जाएं, जो मुझे नहीं दिए गए. कस्टडी के दौरान कई दस्तावेजों पर मुझसे जबरदस्ती सही कराए गए थे.

Advertisement

देशमुख की वकील - क्या ये कहना सही नहीं होगा कि सिर्फ बयान के अलावा आपके पास कोई सबूत नहीं है?

सचिन वाजे - मेरे एफिडेविट में लगाये गए आरोपों को मजबूती देने के लिए मेरे पास कोई दस्तावेज नहीं है.

उल्लेखनीय है कि इस साल फरवरी में उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के पास विस्फोटक सामग्री बरामद की गई थी. बाद में इस मामले में एनआईए ने कई गिरफ्तारियां कीं. हालांकि इस मामले में और भी कई खुलासे हुए. जिस पर खुलकर राजनीति भी हुई.

Advertisement
देश प्रदेश: पूर्व पुलिस कमिश्‍नर परमबीर सिंह मुंबई पहुंचे, काफी वक्‍त से की जा रही थी तलाश

Featured Video Of The Day
Bachpan Manao Launch: Sunisha Ahuja ने बताया खेल का वैश्विक महत्व | EkStep Foundation