Rain Alert: मौसम विभाग का अलर्ट, इन इलाकों में होगी झमाझम बारिश, गर्मी से मिलेगी राहत 

मौसम विभाग के अनुसार, ‘‘सप्ताह (16 जून-22 जून) के दौरान देश के किसी भी हिस्से में लू की संभावना नहीं के बराबर है.’’

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
मौसम विभाग के अनुसार 15-16 जून तक चिलचिलाती धूप से बड़ी राहत मिलने की संभावना है.
नई दिल्ली:

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में सोमवार को लोगों को भीषण गर्मी (Summer) का सामना करना पड़ा, हालांकि देश के बाकी हिस्सों में लू की स्थिति कम हो गई है. हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और ओडिशा के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार 15-16 जून तक चिलचिलाती धूप से बड़ी राहत मिलने की संभावना है.

आईएमडी ने कहा कि लगातार पश्चिमी विक्षोभ और निचले स्तर की पूर्वी हवाओं के प्रभाव से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और आसपास के मैदानी इलाकों (पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान) में 13 जून से 15 जून तक छिटपुट वर्षा और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.

आईएमडी ने पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में व्यापक वर्षा का पूर्वानुमान जताया है तथा 16 जून और 17 जून को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पूर्वी उत्तर प्रदेश में काफी व्यापक वर्षा का पूर्वानुमान जताया है.

आईएमडी ने कहा, ‘‘16 जून को जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी पंजाब और उत्तरी हरियाणा में भारी बारिश की संभावना है.'' मौसम विभाग ने कहा है कि 16 जून से 22 जून के बीच अधिकतम तापमान सामान्य से सामान्य से कम रहने की संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार, ‘‘सप्ताह (16 जून-22 जून) के दौरान देश के किसी भी हिस्से में लू की संभावना नहीं के बराबर है.''

मानसून के संदर्भ में आईएमडी ने कहा कि अगले दो दिनों में तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार के कुछ और हिस्सों में मानसून के आगे बढ़ने के लिए स्थितियां अनुकूल बनी रहेंगी. आईएमडी ने कहा कि पूर्वोत्तर और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में तीव्र वर्षा का मौजूदा दौर पांच और दिनों तक जारी रहने की संभावना है.

Advertisement

यह भी पढ़ें:
निर्धारित समय से पहले गुजरात पहुंचा मानसून, अगले 5 दिनों में इन स्‍थानों पर हो सकती है बारिश..
दिल्ली: चिलचिलाती धूप से मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने जताई हल्की बारिश की संभावना
अगले हफ्ते इन राज्यों में बारिश के आसार, दिल्ली-NCR को अभी करना होगा मानसून का इंतजार, जानें- IMD का पूर्वानुमान

मुंबई के कई हिस्‍सों में बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Nitish Kumar पर बयान देकर चर्चा में आए Upendra kushwaha ने NDTV पर कही ये बड़ी बात | Exclusive
Topics mentioned in this article