IKEA के हैदराबाद स्‍टोर पर लगा नस्‍लवाद का आरोप, मंत्री KTR ने कहा-भयावह

तेलंगाना के मंत्री और सीएम सी चंद्रशेखर राव के बेटे केटी रामावराव सहित कई लोगों ने इसके लिए IKEA की तीखी आलोचना की.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
हैदराबाद:

हैदराबाद के स्‍टोर के स्‍टाफ द्वारा कथित नस्‍लवादी व्‍यवहार को लेकर हुए हंगामे के बीच फर्नीचर रिटेलर IKEA ने कहा है कि अनिवार्य बिलिंग प्रोटोकॉल (mandatory billing protocol)के बाद शिकायतकर्ताओं के समक्ष पेश आई असुविधाओं के लिए उसे खेद है. रेडी-टू-असेंबल फर्नीचर और घरेलू उपकरण (Home appliances)बेचने वाली यह कंपनी, जर्नलिस्‍ट नितिन सेठी द्वारा लगाए गए इन आरोपों के बाद आलोचनाओं के घरे में है कि उनकी पत्‍नी को स्‍टोर पर नस्‍लवादी व्‍यवहार को सामना करना पड़ा. सेठी ने कल रात ट्वीट किया, "हैदराबाद में IKEAIndia स्‍टोर पर नस्‍लीय व्‍यवहार. केवल मेरी पत्‍नी, जो मणिपुर से है, की ओर से खरीदे गए सामान की तलाशी ली गई. हमारे से पहले किसी और की नहीं. इसे बाद पूरा सुपरवाइजरी स्‍टाफ नस्‍लवाद के बचाव करने उतर आया. Great show from an 'international store. "

तेलंगाना के मंत्री और सीएम सी चंद्रशेखर राव के बेटे केटी रामावराव सहित कई लोगों ने इसके लिए IKEA की तीखी आलोचना की. केटी रामाराव ने ट्वीट किया, "IKEA India, यह भयावह और पूरी तरह अस्‍वीकार्य है. कृपया इस बात को सुनिश्चित करें कि उच‍ित माफी जारी की जाए और इससे भी महत्‍वपूर्ण बात यह है कि सभी ग्राहकों का सम्‍मान करने के लिए अपनी सभी कर्मचारियों को शिक्षित, संवेदनशील और प्रशिक्षित करें. उम्‍मीद है कि जल्‍द से जल्‍द आप यह करेंगे. "

Advertisement
Advertisement

सेठी की पत्‍नी अकोइजेम सुनीता ने ट्वीट किया, "मैं आज IKEAIndia हैदराबाद में सामान खरीदने वालों में कई लोगों में से एक थी लेकिन अकेले मेरे द्वारा खरीदी गई वस्‍तुओं की एक-एक करके जांच की गई. यदि यह नस्‍लवाद नहीं तो फिर क्‍या है. वहां का सीनियर स्‍टाफ मददगार नहीं था. क्‍या IKEA इस तरह के व्‍यवहार का समर्थन करता है."

Advertisement
Advertisement

जैसे ही ट्वीट्स को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आईं, IKEA India को बचाव में उतरना पड़ा. उसने जवाब देते हुए कहा कि वह सभी तरह के नस्‍लवाद और पूर्वाग्रह की तीखे निंदा करता है.

फर्नीचर कंपनी के बयान पर सेठी ने लिखा, "IKEAIndia के स्‍टाफ ने केवल अकोइजेम को जांच के लिए बाहर किया और व्‍यंग्‍यात्‍मक कमेंट किए." अकोइजेम सुनीता ने कहा कि यदि यह केवल जांच का मामला होता तो वह इसे नहीं उठाती. कृपया ठीक से पढ़े बिना जवाब देने से बचें. "

* जियो की घोषणा - दीवाली तक 5जी शुरू हो जाएगा, मुकेश अंबानी ने कहा - दिसंबर, 2023 तक समूचे भारत को मिलेगी सेवा
* दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही स्थगित,अब कल बहुमत साबित करेंगे CM केजरीवाल
* EXCLUSIVE: "न मिलते हैं, न सुनते हैं राहुल गांधी..." : ग़ुलाम नबी आज़ाद

'ट्विन टावर को डिमोलिस करने में इन सात साइंटिस्ट की रही बड़ी भूमिका, सुनिए एनडीटीवी को क्या बताया

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: आग की अफवाह से कूद गए यात्री, दूसरी ट्रेन ने रौंद दिया | NDTV India
Topics mentioned in this article