मंजूरी मिले तो दिल्ली में 3 माह में सभी को लगा सकते हैं कोरोना का टीका :अरविंद केजरीवाल

COVID Vaccination in Delhi: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के साथ सभी से कोरोना की खुराक लेने की अपील भी की. दिल्ली में बुधवार को 536 पॉजिटिव केस आए थे और पॉजिटिविटी रेट 0.66 फ़ीसदी थी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Coronavirus Cases in Delhi : राजधानी में कोरोना के मामलों की रफ्तार एक बार फिर बढ़ी है
नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुरुवार को कहा कि अगर केंद्र सरकार उन्हें इजाजत दे तो वह 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों का कोरोना का टीकाकरण (Delhi Corona Vaccination) 3 माह में पूरा कर सकते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर सीधे टीकाकरण केंद्र में जाकर वैक्सीनेशन की पूरी आजादी दी जाए तो ऐसा संभव है. राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों (Delhi Corona Cases Today) के बीच केजरीवाल ने ये प्रतिक्रिया दी है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के साथ सभी से कोरोना की खुराक लेने की अपील भी की. केजरीवाल ने कहा कि मैं उन सभी से कोरोना का टीका लगवाने का अनुरोध करता हूं, जो इसके पात्र हैं. अभी फिलहाल 30 से 40 हजार लोगों का वैक्सीनेशन दिल्ली में रोजाना हो रहा है. इसे हम बढ़ाकर 1.25 लाख प्रतिदिन तक ले जा सकते हैं. अगले कुछ दिनों में हम अपनी क्षमता बढ़ाने पर ध्यान देंगे. टीकाकरण की अवधि भी बढ़ाकर रात 9 बजे तक की जाएगी. 

केजरीवाल के सुशासन मॉडल से घबरा गई BJP, इसीलिए ताकत छीनी जा रही: मनीष सिसोदिया

दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi Chief Minister) ने कहा, हिचकिचाहट या आशंका की कोई वजह नहीं है. मैं और मेरे माता-पिता ने भी कोरोना की वैक्सीन ली है. केंद्र ने वैक्सीनेशन को लेकर गाइडलाइन जारी की है, लेकिन इसमें काफी अंकुश लगाए गए हैं. हम को कोरोना का टीकाकरण शुरू किए दो माह पूरे हो गए हैं और अब वैक्सीनेशन को पूरी तरह खोल देने की जरूरत है.

केंद्र की ओर से पेश NCT बिल को AAP सरकार ने बताया असंवैधानिक, इन संशोधनों पर है ऐतराज..

दिल्ली में 17 मार्च को 500 से ज़्यादा कोरोना के केस मिले थे. एक हफ्ते में दिल्ली में करीब 3000 नए मामले सामने आ चुके हैं. इसको देखते हुए मुख्यमंत्री ने आपात बैठक बुलाने का फैसला किया है. सरकार कुछ इलाकों में कड़े प्रतिबंध लागू करने पर फैसला ले सकती है.

दिल्ली में बुधवार को 536 पॉजिटिव केस आए थे और पॉजिटिविटी रेट 0.66 फ़ीसदी थी. हालांकि पिछले 2 महीने से पॉजिटिविटी रेट 1 फ़ीसदी से भी नीचे है. फिर भी दिल्ली सरकार सबको सतर्क रहने के लिए बोल रही है, मास्क का प्रयोग करने के लिए हम बोल रहे हैं, लापरवाह होने की जरूरत नहीं है. 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: Uddhav Thackeray के 3 सांसद और 5 विधायक Eknath Shinde के संपर्क में?