आगरा की मस्जिद में हिंदू देवी-देवताओं की मूर्ति 'दफन' होने के दावे, केंद्र को भेजा गया नोटिस; जानें पूरा मामला

याचिकाकर्ताओं ने दावा किया कि मथुरा के केशव देव मंदिर से ली गईं महंगी मूर्तियों को मुगल सम्राट औरंगजेब द्वारा आगरा की बेगम साहिबा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे दफनाया गया था, जब औरंगजेब ने 1670 में कथित तौर पर यहां बने मंदिर को नष्ट कर दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
औरंगजेब ने 1670 में कथित तौर पर यहां बने मंदिर को नष्ट कर दिया था. (file photo)
मथुरा:

शाही ईदगाह मस्जिद-श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद मुकदमे में याचिकाकर्ताओं के एक समूह ने बृहस्पतिवार को केंद्र और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को कानूनी नोटिस भेजकर हिंदू देवताओं की मूर्तियों को स्थानांतरित करने की मांग की, जिसपर उनका दावा है कि वह आगरा की एक मस्जिद की सीढ़ी के नीचे दफन हैं. नोटिस में कहा गया है कि सीढ़ियों पर लोगों की आवाजाही तुरंत रोकी जानी चाहिए. नागरिक प्रक्रिया संहिता की धारा 80 के तहत यह नोटिस भेजे गए हैं, जिसके तहत पक्षों को 60 दिनों के भीतर जवाब देना होगा.

याचिकाकर्ताओं ने दावा किया कि मथुरा के केशव देव मंदिर से ली गईं महंगी मूर्तियों को मुगल सम्राट औरंगजेब द्वारा आगरा की बेगम साहिबा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे दफनाया गया था, जब औरंगजेब ने 1670 में कथित तौर पर यहां बने मंदिर को नष्ट कर दिया था.

ये भी पढ़ें- गुलाम नबी आजाद अब भी सरकारी बंगले में क्यों रह रहे हैं? केंद्रीय मंत्री ने दिया ये जवाब

Advertisement

याचिकाकर्ताओं में से एक अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा, 'निर्धारित समय के भीतर देवी-देवताओं की मूर्तियों को स्थानांतरित किया जाना चाहिए. ऐसा नहीं करने पर वह जुर्माने के लिए स्वयं उत्तरदायी होंगे.'

Advertisement

यह नोटिस केंद्र सरकार के अलावा निदेशक, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, नयी दिल्ली और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, आगरा के अधीक्षक तथा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, मथुरा के निदेशक को भेजे गए हैं.

Advertisement

VIDEO: पाटीदार नेता हार्दिक पटेल बीजेपी में शामिल, कांग्रेस ने की आलोचना

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
जानिए America और China एक दूसरे से क्या-क्या खरीदते हैं?
Topics mentioned in this article