IAF का ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट दिल्ली में छोटी दुर्घटना का शिकार, लैंडिंग के वक्त लगी आग

एयरफोर्स ने एक बयान जारी कर बताया कि एक डॉर्नियर एयरक्राफ्ट दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक छोटी दुर्घटना का शिकार हो गया. लैंडिंग के वक्त इसमें मामूली तौर पर आग लग गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
IAF का ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट छोटी दुर्घटना का हुआ शिकार. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

भारतीय वायुसेना का एक ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया. एयरफोर्स का डॉर्नियर एयरक्राफ्ट शुक्रवार को दिल्ली के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आ रहा था, तभी लैंडिंग के वक्त छोटा एक्सीडेंट हो गया. जानकारी है कि एयरक्राफ्ट के निचले हिस्से में आग लग गई थी, जिसे तुरंत बुझा लिया गया.

एयरफोर्स ने एक बयान जारी कर बताया कि एक डॉर्नियर एयरक्राफ्ट दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक छोटी दुर्घटना का शिकार हो गया. हादसा रविवार शाम को तब हुआ, जब यह एयरक्राफ्ट दिल्ली में लैंड कर रहा था. लैंडिंग के वक्त इसमें मामूली तौर पर आग लग गई. आग बुझाने के लिये एयरपोर्ट का अग्निशमन दल पहुंच गया और आग पर काबू पा लिया गया.

वायुसेना की तरफ से बताया गया है कि एयरक्राफ्ट और उसका क्रू पूरी तरह सुरक्षित है. फिलहाल आग लगने की वजहों का पता नही चल पाया है और वायुसेना इस मामले की जांच कर रही है.

IAF का MiG 21 फाइटर प्लेन क्रैश, खेतों में मिला पायलट का शव और विमान का मलबा

बता दें कि डॉर्नियर एयरक्राफ्ट को हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड कानपुर में बनाती है. यहां काफी हल्का विमान होता है. इसमें दो पायलट सहित 19 यात्री बैठ सकते हैं.

अभी गुरुवार को भी वायुसेना के एक ट्रेनी विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की खबर आई थी. गुरुवार दोपहर अलीगढ़ से हरियाणा के नारनौल तक प्रशिक्षण उड़ान पर निकले टू-सीटर सेसना-152 वीटी-एनएनएन विमान इंजन में तकनीकी गड़बड़ी आ जाने के कारण इसे उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे के 72वें किमी के दायरे में आपात स्थिति में उतारना पड़ा था. 

इस विमान में दो ट्रेनी जवान सवार थे. दोनों सुरक्षित थे और जब इस विमान ने वहां इमरजेंसी लैंडिंग की तो राहत की बात थी कि वहां से वाहन नहीं गुजर रहे थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bangladesh Violence: संसद में गूंजा बांग्लादेश का मुद्दा, TMC सांसदों ने की शांति सेना भेजने की बात
Topics mentioned in this article