आजम खान और उनके समर्थकों को महिलाओं के सम्मान के लिए सबक सिखाऊंगी: जया प्रदा

जया प्रदा ने कहा, “आजम खान को खुश करने के लिए इस तरह की टिप्पणी करने वाले शिक्षित लोगों को सबक सिखाने की जरूरत है. मैं ऐसे लोगों को महिलाओं का सम्मान करने का महत्व सिखाने के लिए लड़ रही हूं.”

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जयाप्रदा ने पूर्व सपा सांसद एसटी हसन और आजम खान पर जमकर हमला बोला.
मुरादाबाद:

उत्तर प्रदेश के रामपुर से पूर्व सांसद और अभिनेत्री जयाप्रदा ने समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खान पर निशाना साधते हुए कहा कि वह खान और उनके समर्थकों को सबक सिखाऊंगी कि महिलाओं का सम्मान कैसे किया जाता है. अभिनेत्री बृहस्पतिवार को सांसद-विधायक अदालत में सुनवाई के लिए मुरादाबाद आई थीं. जया को पूर्व सांसद और सपा नेता एसटी हसन के खिलाफ एक मामले में बयान देने के लिए बुलाया गया था. जयाप्रदा ने पत्रकारों से कहा, “महिलाओं को न्याय के लिए संघर्ष और इंतजार करना पड़ता है लेकिन मैं हार नहीं मानूंगी. मेरे खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले आजम खान और उनके समर्थकों को मैं महिलाओं का सम्मान करना सिखाऊंगी.”

जयाप्रदा ने मुरादाबाद से पूर्व सपा सांसद एसटी हसन और आजम खान पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, “भले ही समय बदल गया हो लेकिन महिलाओं को अभी भी सम्मान के लिए लड़ना है. मैं यह लड़ाई इसलिए लड़ना चाहती हूं क्योंकि यह महिलाओं के कल्याण के लिए है.”

जया प्रदा ने कहा, “आजम खान को खुश करने के लिए इस तरह की टिप्पणी करने वाले शिक्षित लोगों को सबक सिखाने की जरूरत है. मैं ऐसे लोगों को महिलाओं का सम्मान करने का महत्व सिखाने के लिए लड़ रही हूं.”

Advertisement

ये भी पढ़ें- "दिल्ली में कम हुए हैं अपराध", दिल्ली पुलिस के आंकड़ों से क्या AAP के दावों की खुली पोल?

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jhalawar के एक और स्कूल का जर्जर हाल, बच्चों को भेजने से डर रहे माता-पिता | School Roof Collapse
Topics mentioned in this article