गोवा : चोरों ने 20 लाख की डकैती के बाद छोड़ा "आई लव यू" नोट

दक्षिण गोवा (Goa) के मडगांव (Margao) में चोरी का एक अजीब मामला सामने आया है,जिसमें चोरों ने एक घर से 20 लाख रुपये से अधिक मूल्य का कीमती सामान चुराने के बाद घर के मालिक के लिए “आई लव यू” संदेश लिखा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इस मामले में मंगलवार को अज्ञात बदमाश के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया. 
पणजी:

दक्षिण गोवा (Goa) के मडगांव (Margao) में चोरी का एक अजीब मामला सामने आया है,जिसमें चोरों ने एक घर से 20 लाख रुपये से अधिक मूल्य का कीमती सामान चुराने के बाद घर के मालिक के लिए “आई लव यू” संदेश लिखा.  पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. मडगांव पुलिस (Police) थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घटना का पता तब चला जब मकान मालिक आसिब दो दिन की छुट्टी के बाद मंगलवार को घर लौटा और उसने देखा की उसके बंगले में चोरी हुई है. 

उन्होंने बताया कि चोर कथित तौर पर 20 लाख रुपये मूल्य के सोने और चांदी के जेवर और डेढ़ लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गए. अधिकारी ने बताया कि घर का मालिक यह देखकर हैरान रह गया कि चोरों ने टेलीविजन की स्क्रीन पर एक मार्कर से 'आई लव यू' लिखा है. पुलिस निरीक्षक सचिन नार्वेकर ने कहा कि मंगलवार को अज्ञात बदमाश के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया. 




 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasfire Deal: हमास ने 3 इजरायली बंधक किए रिहा, बदले में 90 फिलिस्तीनी कैदी भी हुए आजाद