''मुझे रोजगार की तलाश नहीं'' : जम्मू-कश्मीर का अगला LG बनने की ‘अफवाहों’ पर बोले गुलाम नबी आजाद

गुलाम नबी आजाद ने कहा, मैं (जम्मू कश्मीर) रोजगार की तलाश में नहीं आया हूं, मैं लोगों की सेवा करना चाहता हूं, अफवाहों पर भरोसा न करें

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि, मैं लोगों की सेवा करना चाहता हूं.
श्रीनगर:

पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद (Gulam Nabi Azad) ने उनके जम्मू-कश्मीर का अगला उपराज्यपाल (Lieutenant Governor) बनने की ‘अफवाहों' को खारिज करते हुए रविवार को कहा कि वह इसके लिए इच्छुक नहीं हैं. कांग्रेस के पूर्व नेता ने कहा कि उन्हें किसी रोजगार की तलाश नहीं है, बल्कि वह जम्मू-कश्मीर के लोगों की सेवा करना चाहते हैं.

राज्य में ऐसी अफवाह है कि गुलाम नबी आजाद को जम्मू कश्मीर का अगला उपराज्यपाल नियुक्त किया जा सकता है. आजाद ने अपनी डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) के स्थापना दिवस के अवसर पर एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैं लोगों से अनुरोध करूंगा कि वे उन अफवाहों पर भरोसा न करें.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं (जम्मू कश्मीर) रोजगार की तलाश में नहीं आया हूं, मैं लोगों की सेवा करना चाहता हूं. यहां अब नई अफवाह है कि गुलाम नबी आजाद अगले उपराज्यपाल बनने जा रहे हैं.'' 

Advertisement

कांग्रेस से अलग होने के बाद डीपीएपी बनाई

आजाद ने पिछले साल कांग्रेस से अलग होने के बाद डीपीएपी बनाई थी. कुछ हलके में आजाद की यह कहकर आलोचना की जा रही है कि वह भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कहने पर जम्मू-कश्मीर की राजनीति में लौटे हैं.

Advertisement

इसका जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “जब मैं 2005 में (मुख्यमंत्री के रूप में) यहां आया था, तो मैंने लोगों की सेवा करने के लिए दो महत्वपूर्ण (केंद्रीय) मंत्रालय (आवास एवं शहरी विकास और संसदीय मामले) छोड़ दिए थे. ऐसा नहीं है कि मेरे पास काम नहीं है.''

Advertisement

आजाद ने कहा कि बेरोजगारी और महंगाई जम्मू-कश्मीर की दो मुख्य समस्याएं हैं, जिनका समाधान वह क्षेत्र की पर्यटन क्षमता को बढ़ाकर करना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘महंगाई बढ़ रही है. यह सच है कि महंगाई सिर्फ भारत में नहीं है. यूरोप में महंगाई सबसे अधिक है, लेकिन उनके पास इससे निपटने के अन्य साधन भी हैं, जबकि हम एक गरीब राज्य हैं.''

Advertisement

पर्यटन में समाज के सभी वर्गों को रोजगार देने की क्षमता

उन्होंने कहा, ‘‘बेरोजगारी भी बढ़ रही है. कोई नौकरी नहीं हैं. सरकार विज्ञापन दे रही है, लेकिन साक्षात्कार नहीं हो रहे हैं. शिक्षित युवकों के पास कोई रोजगार नहीं है और उनके माता-पिता ने उनकी शिक्षा पर अपनी बचत की रकम को खर्च कर दिया है.''

उन्होंने कहा कि पर्यटन में समाज के सभी वर्गों को रोजगार प्रदान करने की क्षमता है. उन्होंने कहा, ‘‘एक ट्यूलिप गार्डन (जो 2007 में बनाया गया था) ने हजारों लोगों को रोजगार दिया. मुख्यमंत्री के रूप में मेरी योजना थी कि जम्मू-कश्मीर के प्रत्येक जिले में 10 से 12 पर्यटन स्थल विकसित किए जाएं.'' उन्होंने कहा, ‘‘मेरी यह भी योजना थी कि ‘होमस्टे' सुविधाएं स्थापित करने के लिए लोगों को ऋण दिया जाए, ताकि उन्हें आमदनी के अवसर मिल सकें.''

अनुच्छेद 370 और 35ए को निरस्त करने का जिक्र करते हुए आजाद ने कहा, ‘‘विगत कई वर्षों में कुछ राजनीतिक गलतियां हुईं, जिन्होंने राज्य को आगे बढ़ाने के बजाय पीछे धकेल दिया. पिछले नौ वर्ष में अनुच्छेद 370 और 35ए को निरस्त कर एक और बड़ी गलती की गई. आजाद ने पार्टी नेताओं से विरोधियों पर निजी हमले नहीं करने को कहा.

Featured Video Of The Day
Top News March 6: Patna में आज INDIA Alliance की अहम बैठक | Abu Azmi on Aurangzeb Controversy
Topics mentioned in this article