VIDEO : कर रहे थे मॉर्निंग वॉक, पीछे से आई बेकाबू कार, बच्चे समेत तीन को रौंदा

घटना को लेकर नरसनिगी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
हैदराबाद:

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से दो महिलाओं और एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई. यह घटना तब हुई जब तीनों हैदराबाद के हैदरशकोट मेन रोड पर सुबह की सैर पर निकले थे. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तेज रफ्तार कार सड़क पर नियंत्रण खो देती है और सड़क के किनारे चल रहे तीन लोगों को टक्कर मार देती है. बाद में देखा गया कि कार सड़क के किनारे स्थित पेड़ों के झुंड में जा गिरी. सभी तीनों लोगों की घटना में मौत हो गई. मृतक शांति नगर कॉलोनी के रहने वाले थे.

घटना को लेकर नरसनिगी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच चल रही है. इससे पहले भी लापरवाही से गाड़ी चलाने का ऐसा ही मामला मई में हैदराबाद में सामने आया था. हैदराबाद के बाहरी इलाके में खानापुर चौराहे के पास एक कार के खड़े ट्रक से टकरा जाने से तीन युवकों की जान चली गई थी जबकि आठ अन्य घायल हो गए थे. राजेंद्रनगर के डीसीपी जगदीश्वर रेड्डी ने बताया था कि हादसा सुबह करीब 10 बजे हुआ जब कार में सवार लोग निज़ामपेट से ओशन पार्क की ओर जा रहे थे.

Advertisement

इधर मंगलवार को ही महाराष्ट्र के धुले में एक बड़ा हादसा हो गया. मिली जानकारी के मुताबिक, मुंबई-आगरा हाईवे पर ब्रेक फेल होने की वजह से एक ट्रक ढाबे में जा घुसा. मंगलवार सुबह हुए इस हादसे में कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई. जबकि 20 से ज्यादा लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक, मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: दिल्ली के सरोजनी नगर से Public Opinion, क्या हैं यहां की जनता के चुनावी मुद्दे?
Topics mentioned in this article