हैदराबाद गैंगरेप केस : AIMIM विधायक के बेटे को भी बनाया गया आरोपी

हैदराबाद गैंगरेप मामले में पुलिस ने एआईएमआईएम विधायक के बेटे को आरोपी बनाया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
AIMIM विधायक के बेटे को भी बनाया गया आरोपी
नई दिल्ली:

हैदराबाद गैंगरेप मामले में एआईएमआईएम के एक विधायक के नाबालिग बेटे को भी आरोपी बनाया है. बता दें कि हैदराबाद के जुबली हिल्स इलाके में 28 मई को एक पार्टी के बाद घर लौट रही 17 वर्षीय लड़की के साथ छह युवकों ने कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया था. इनमें आरोपी लड़कों के राजनीतिक घरानों से संबंध हैं, जिसके बाद से यह मामला हैदराबाद समेत देश सुर्खियों में है. सभी छह आरोपियों में से एक वयस्क और पांच नाबालिग हैं. 

नाबालिग लड़की के सामूहिक बलात्कार मामले में एक वीडियो क्लिप और कुछ तस्वीरें सामने आईं थीं, जिसमें AIMIM के एक विधायक का बेटा भी घटनास्थल पर दिख रहा था. ये वीडियो क्लिप और तस्वीरें  एक भाजपा विधायक ने NDTV के साथ शेयर की थी और घटना के समय एआईएमआईएम विधायक के बेटे के मौजूद होने की बात कही गई थी. नेता का दावा था कि नाबालिग का यौन उत्पीड़न किया गया था, इसमें  विधायक का बेटा भी शामिल था. 

एनडीटीवी के साथ साझा की गई वीडियो क्लिप और तस्वीरों में कुछ युवक दिख रहे थे, जिसमें एआईएमआईएम विधायक का बेटा भी था. हालांकि एनडीटीवी वीडियो और तस्वीरों की पुष्टि नहीं करता है.

वहीं पुलिस कार्रवाई में देरी का आरोप लगाते हुए भाजपा विधायक रघुनंदन राव ने कहा था कि पुलिस ने विधायक के बेटे का नाम आरोपी के रूप में क्यों नहीं लिया. 

ये भी पढ़ें-

ये भी देखें-सिद्धू मूसेवाला की समाधि पर आकर नम हो रही हैं प्रशंसकों की आंखें

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: क्या राज्य केंद्र के बनाए क़ानून को लागू करने से इनकार कर सकता है? | News@8