पत्नी पर सर्जिकल ब्लेड से हमला कर पति ने लगाई फांसी

पुलिस के मुताबिक 20 जनवरी को पश्चिम विहार के श्री बालाजी अस्पताल से एक सूचना मिली जिसमें बताया गया कि 22 साल की मानसी बजाज नाम की महिला अस्पताल में भर्ती करवाई गई है और उसके गालों पर सर्जिकल ब्लेड से गंभीर चोटें पहुंचाई गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पुलिस के मुताबिक राजकुमार की पत्नी का अभी इलाज चल रहा है.
नई दिल्ली:

दिल्ली के ख्याला इलाके में एक शख्स ने पत्नी को जान से मारने की नीयत से सर्जिकल ब्लेड से पत्नी पर हमला किया. जब उसे लगा कि पत्नी की मौत हो गई है तो वो फरार हो गया. बाद में उसने खुद फांसी लगाकर जान दे दी. हालांकि पत्नी की जान बच गई है और उसका इलाज चल रहा है. पुलिस के मुताबिक 20 जनवरी को पश्चिम विहार के श्री बालाजी अस्पताल से एक सूचना मिली जिसमें बताया गया कि 22 साल की मानसी बजाज नाम की महिला अस्पताल में भर्ती करवाई गई है और उसके गालों पर सर्जिकल ब्लेड से गंभीर चोटें पहुंचाई गई हैं. 

जांच में पता चला कि मानसी का अपने पति राजुकमार से झगड़ा चला रहा था, जिसके चलते मानसी 15 जनवरी को अपनी मां के घर आ गई थी. 19 जनवरी को राजकुमार मानसी के पास आ गया और उसे अपने साथ अपने लोनी के घर ले जाने की जिद करने लगा, लेकिन मानसी इसके लिए तैयार नहीं हुई. 

'पुष्‍पा' जैसी फिल्‍मों में गैंगस्टर लाइफस्टाइल से प्रेरित होकर नाबालिगों ने की शख्स की हत्या : पुलिस

इसके बाद राजकुमार 20 जनवरी तक अपने ससुराल में ही रहा और पत्नी को अपने घर ले जाने के लिए कहता रहा. इसी बीच जैसे ही मानसी की मां बाजार गई, राजकुमार ने सर्जिकल ब्लेड से मानसी पर तब तक वार किए जब तक उसे ये नहीं लगा की उसकी मौत हो गई है. इसके बाद राजकुमार फरार हो गया. 

दिल्ली : रेप पीड़िता के भाई की हत्या के बाद हिंदू संगठनों में आक्रोश, आरोपियों के लिए फांसी की मांग

21 जनवरी को पुलिस को पता चला कि लोनी में राजकुमार ने अपने जीजा बाबूलाल के घर फांसी लगाकर जान दे दी है. पुलिस के मुताबिक राजकुमार की पत्नी का अभी इलाज चल रहा है, उसे पुलिसकर्मियों ने अपना खून भी दिया है.

Featured Video Of The Day
Kabaddi Promoter Murder: कबड्डी प्रमोटर मर्डर का शूटर ढेर | Breaking News | Mohali Murder News
Topics mentioned in this article