Meghalaya Election Result 2023: मेघालय चुनाव 2023 के परिणाम ऑनलाइन कैसे चेक करें? इस बारे में जानें सब कुछ

Meghalaya Election Results: मेघालय में सोमवार को संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में कुल 21.6 लाख मतदाताओं में से 85.25 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
मेघालय में विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को वोटिंग हुई थी
नई दिल्‍ली:

Meghalaya Election Results 2023: मेघालय के विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती गुरुवार को होगी. राज्‍य के सभी एक्जिट पोल्‍स में राज्‍य में बीजेपी की सत्‍ता में वापसी के अनुमान लगाए गए हैं. बता दें, मतगणना कल राज्य भर के 13 केंद्रों पर होगी. मेघालय में विधानसभा की 60 सीटें हैं लेकिन सोहियोंग निर्वाचन क्षेत्र में एक उम्मीदवार के निधन के बाद चुनाव स्थगित कर दिया गया है. राज्‍य में सोमवार को संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में कुल 21.6 लाख मतदाताओं में से 85.25 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था.  

Exit polls के अनुमानों की मानें तो पूर्वोत्‍तर राज्‍य मेघालय में किसी पार्टी को बहुमत हासिल नहीं हो रहा है. यहां एनपीपी को सबसे अधिक सीटें हासिल होने का अनुमान है. एनपीपी-बीजेपी  की गठबंधन सरकार इस समय राज्‍य में सत्‍ता पर काबिज है हालांकि 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने एनपीपी के साथ अपना गठबंधन तोड़ लिया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्‍य में विधानसभा चुनाव से पहले एक चुनावी रैली में कहा था कि बीजेपी ने NPP के साथ गठबंधन इसलिए तोड़ा है ताकि सभी 60 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ सके और मजबूत बनकर उभर सके. बीजेपी को 2018 के चुनाव में केवल दो सीटें हासिल हुईं थी 

Meghalaya Assembly Election Results 2023: जाने इसके बारे में सब कुछ

Q 1: मेघालय विधानसभा चुनाव परिणाम 2023 ऑनलाइन कैसे देख सकते हैं?

NDTV इंडिया की वेबसाइट पर इन चुनाव परिणामों को लाइव देखा जा सकता है. इसके अलावा निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर भी इन परिणामों को देखा जा सकता है. इसके अलावा आप एनडीटीवी इंडिया का मोबाइल ऐप डाउनलोड करके भी पल-पल का अपडेट पा सकते हैं.

Advertisement

Q 2 : मेघालय विधानसभा चुनाव परिणाम 2023 पर लाइव टीवी कवरेज कहां देख सकते हैं?

चुनाव परिणाम की लाइव कवरेज एनडीटीवी इंडिया की चुनावी कवरेज पर देखी जा सकती है.

Q 3: पिछले 2018 के चुनाव परिणाम से मेघालय चुनाव परिणाम 2023 की तुलना कैसे कर सकते हैं?                                                                                                                      
यह  NDTV इंडिया की साइट  पर जाकर किया जा सकता है.

Advertisement

Q 4 : मेघालय  विधानसभा चुनाव परिणाम 2023 पर निर्वाचन क्षेत्र के परिणाम ऑनलाइन कहां मिलेंगे? 

इसके लिए आपको एनडीटीवी इंडिया की वेबसाइट पर जाकर यहां क्लिक करना होगा. 

Q 5 : मेघालय विधानसभा चुनाव परिणाम 2023 पर पार्टी-वार परिणाम ऑनलाइन कैसे पा सकता हूं?

पार्टी-वार परिणाम ऑनलाइन जानने के लिए आपको एनडीटीवी इंडिया के इस सेक्शन में जाकर देखना होगा.

Q 6: मेघालय विधानसभा चुनाव परिणाम 2023 पर वोट शेयर प्रतिशत की ऑनलाइन जानकारी कहां से मिलेगी ?

वोट शेयर प्रतिशत की जानकारी यहां क्लिक करके हासिल की जा सकती है

Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला