- इसरो के चेयरमैन डॉ. वी नारायणन ने कहा कि शुभांशु शुक्ला का अंतरिक्ष मिशन बहुत महत्वपूर्ण और सफल रहा.
- शुभांशु को सुरक्षित अंतरिक्ष में भेजा और वापस लाया गया. डॉक्टर्स ने उनके स्वास्थ्य की लगातार निगरानी की.
- इसरो प्रमुख ने बताया कि शुभांशु शुक्ला शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ और खुश हैं.
शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष से लौटने के बाद कैसे हैं, क्या वह फिजिकली और मेंटली फिट हैं. NDTV के इस सवाल का जवाब इसरो के चेयरमैन डॉ. वी नारायणन (ISRO Chief) ने दिया. उन्होंने कहा कि जैसा कि हम सभी को पता है कि शुभांशु का मिशन (Shubhanshu Shukla) बहुत ही महत्वपूर्ण था. पीएम मोदी की इस मिशन पर बारीकी से नजर थी. हम इस मिशन से पूरी तरह संतुष्ट हैं. शुभांशु को बहुत ही सुरक्षित तरीके से स्पेस में भेजा गया था और सुरक्षित तरीके से ही उनका वापस लाया गया. इस दौरान डॉक्टर्स के द्वारा उनके मेडिकल पैरामीटर्स की मॉनिटरिंग की गई थी.
शुभांशु शुक्ला पूरी तरह से स्वस्थ हैं
इसरो चीफ ने कहा कि डॉक्टर्स शुभांशु के साथ थे और उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर बनाए हुए थे. इसरो चीफ ने कहा कि शुभांशु शुक्ला पूरी तरह से स्वस्थ हैं और बहुत खुश भी हैं. उन्होंने कहा कि सिर्फ शुभांशु ही नहीं बल्कि पूरा देश इस मिशन से बहुत खुश है. स्पेस से हमें बहुत ही अच्छे इनपुट्स मिले हैं.
शुभांशु के धरती पर सुरक्षित पहुंचने से इसरो भी खुश
इसरो चीफ डॉ. वी नारायणन ने कहा कि शुभांशु के इस मिशन से इसरो भी बहुत खुश है. यह उन मिशनों में शामिल था, जिस पर पीएम मोदी लगातार नजर बनाए हुए थे. पीएम इस मिशन से बहुत ही खुश हैं. इस मिशन के जरिए हमको बहुत सी नई चीजें पता चली हैं.शुभांशु को सुरक्षित अंतरिक्ष में भेजने और धरती पर सुरक्षित लाए जाने की खुशी भी बहुत ज्यादा है.इस मिशन से हमको बहुत ही बढ़िया और जरूरी जानकारियां मिली हैं. यह मिशन पूरी तरह से संतुष्टि देने वाला और पूरी तरह से सफलता से भरा हुआ रहा है.
इसरो चीफ ने एनडीटीवी को बताया कि इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के एक सफलता भरे मिशन के बाद ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला,गगन यात्री पूरी तरह से स्वस्थ हैं.