अग्निवीर अमृतपाल की कैसे हुई मौत और क्यों नहीं दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर? सेना ने सबकुछ बताया

 सेना के अनुसार, मृत्यु का कारण खुद को पहुंचाई गई चोट है, मौजूदा नीति के अनुसार कोई गार्ड ऑफ ऑनर या सैन्य अंतिम संस्कार प्रदान नहीं किया गया था. अग्निवीर अमृतपाल सिंह को सैन्य अंतिम संस्कार न दिए जाने पर सेना द्वारा स्पष्टीकरण दिया गया और सेना के अधिकारियों ने फर्जी खबरों का खंडन किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में, अग्निवीर अमृतपाल सिंह की राजौरी सेक्टर में संतरी ड्यूटी के दौरान खुद को लगी बंदूक की गोली से चोट लगने के कारण मृत्यु हो गई. सेना के अधिकारियों ने मौत के कारणों के अधिक विवरण पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी हो रही है. मृतक के पार्थिव शरीर, एक जूनियर कमीशंड अधिकारी और चार अन्य रैंक के लोगों के साथ, अग्निवीर की यूनिट द्वारा किराए पर ली गई एक सिविल एम्बुलेंस में ले जाए गए. अंतिम संस्कार में उनके साथ सेना के जवान भी शामिल हुए.

 सेना के अनुसार, मृत्यु का कारण खुद को पहुंचाई गई चोट है, मौजूदा नीति के अनुसार कोई गार्ड ऑफ ऑनर या सैन्य अंतिम संस्कार प्रदान नहीं किया गया था. अग्निवीर अमृतपाल सिंह को सैन्य अंतिम संस्कार न दिए जाने पर सेना द्वारा स्पष्टीकरण दिया गया और सेना के अधिकारियों ने फर्जी खबरों का खंडन किया है.

सेना का मुताबिक, मृत्यु का कारण खुद को पहुंचाई गई चोट है, इसलिए साथ आए कर्मी सिविल ड्रेस में थे और मृतक को कोई गार्ड ऑफ ऑनर या सैन्य अंतिम संस्कार नहीं दिया गया. यह इस विषय पर मौजूदा नीति के अनुरूप है. नियमों और पूर्व उदाहरणों के अनुरूप मृतक को पूरा सम्मान दिया गया है.

ये भी पढ़ें:- 
NDTV Exclusive: कैसे हमास ने "गैल्वनाइज्ड" फ़िलिस्तीनी मुद्दे को उठाया, लेकिन समर्थन खो दिया
इजरायल ने एयरस्ट्राइक में हमास के हवाई ऑपरेशन का निरीक्षण कर रहे सीनियर कमांडर को मार गिराया

Featured Video Of The Day
Maharashtra Assembly Elections: Sanjay Raut ने Exit Poll पर उठाए सवाल, सरकार बनाने का किया दावा