दिल्ली के होटल कारोबारी की गोली मारकर हत्या, लीज पर होटल लेने वाले से चल रहा था विवाद

कृष्ण पाल सहरावत का रोशन मिश्रा से बिजली बिल लम्बित रहने और लीज राशि का भुगतान नहीं करने को लेकर कुछ विवाद चल रहा था. पुलिस इस मामले में रोशन मिश्रा और उसके सहयोगियों को मुख्य संदिग्ध मान रही है और उसका पता लगाने की कोशिश में जुटी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पुलिस इस मामले में रोशन मिश्रा और उसके सहयोगियों को मुख्य संदिग्ध मान रही है. (सांकेतिक तस्वीर)
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के उत्तरी वसंत कुंज थाने के महिपालपुर (Mahipalpur) इलाके में एक होटल व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक व्यापारी की पहचान 52 वर्षीय कृष्ण पाल सहरावत के रूप में की गई है, जो गुरुग्राम का निवासी था.  उसकी बाएं कनपट्टी पर गोली लगी थी. देर रात पीसीआर को एक कॉल आई कि महिपालपुर में उनके भाई को किसी ने गोली मार दी है.

सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल को स्पाइनल इंजरी सेंटर पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि मृतक कृष्ण पाल सहरावत ने करीब 10 महीने पहले अपने महिपालपुर स्थित होटल डॉल्फिन इंटरनेशनल को रोशन मिश्रा को लीज पर दिया था.

दिल्ली में आज से खुले स्कूल, ऑफलाइन क्लास के लिए बच्चों को नहीं किया जाएगा मजबूर; पढ़ें- क्या है नियम?

कृष्ण पाल सहरावत का रोशन मिश्रा से बिजली बिल लम्बित रहने और लीज राशि का भुगतान नहीं करने को लेकर कुछ विवाद चल रहा था. पुलिस इस मामले में रोशन मिश्रा और उसके सहयोगियों को मुख्य संदिग्ध मान रही है और उसका पता लगाने की कोशिश में जुटी है.

वीडियो: दिल्ली के बाजारों में दिखी जबरदस्त भीड़, नहीं हो रहा कोरोना नियमों का पालन

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: दिल्ली की चुनावी गरमी में PM Modi का आपदा वाला Attack | Muqabla