1 month ago
इंदौर:

Honeymoon Murder Case Live Updates: राजा रघुवंशी हत्याकांड में गुरुवार को कोर्ट ने एक बार फिर सोनम और राज को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा दिया है. वहीं, अन्य आरोपियों को जेल भेज दिया गया. इसी बीच मृतक राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी से सोनम की भूमिका पर सवाल उठाते हुए नार्को टेस्ट की मांग की. विपिन रघुवंशी ने खास बातचीत में कहा कि हम शिलांग पुलिस की कार्यप्रणाली से संतुष्ट हैं, लेकिन हमें लगता है कि केवल दो दिन की रिमांड में सोनम से पूरी सच्चाई बाहर नहीं आ सकतीय उसने इस हत्याकांड को क्यों अंजाम दिया, इसका खुलासा तभी हो सकता है जब उसका नार्को टेस्ट कराया जाए. विपिन रघुवंशी ने यह भी मांग की कि इस केस में राजा की मां से भी पूछताछ की जाए ताकि पूरे घटनाक्रम की गहराई तक पहुंचा जा सके.

Meghalaya Honeymoon Murder Case LIVE UPDATES:

Jun 20, 2025 09:53 (IST)

बेवफाई, लालच या फिर साजिश, बेवफा सोनम की वो 5 पहेलियां, जहां छिपा है मर्डर का राज!

राजा रघुवंशी मर्डर केस की कहानी किसी थ्रिलर, सस्पेंस फिल्म से कम नहीं. हर रोज कुछ ना कुछ ऐसा सामने आ ही जाता है, जिससे सुलझे लग रहे इस मर्डर की गुत्थी फिर से उलझी हुई सी लगने लगती है. वैसे तो सोनम अपना जुर्म कबूल कर चुकी है, बाकि आरोपी भी सलाखों के पीछे है. ये कहानी है रिश्ते, धोखे और मर्डर की... राजा रघुवंशी की मौत के बाद जो राज़ खुले, उसने देशभर को सन्न कर दिया

Jun 20, 2025 07:52 (IST)

राजा रघुवंशी के बड़े भाई ने कहा,'पूछताछ में गुमराह कर रही सोनम को इंदौर लाया जाए’’

मेघालय में हनीमून मनाने गये इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी सोनम पूछताछ के दौरान जांचकर्ताओं को गुमराह कर रही है. राजा के बड़े भाई ने बृहस्पतिवार को यह दावा किया. उन्होंने इस बहुचर्चित वारदात का पूरा सच सामने लाने के लिए सोनम और चार अन्य आरोपियों को इंदौर लाकर जांच किये जाने की मांग की.

Jun 20, 2025 06:54 (IST)

राजा रघुवंशी हत्याकांड : सोनम और ‘प्रेमी’ राज के परिचितों, टैक्सी चालक से पूछताछ

बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड की कड़ियां जोड़ने के लिए इंदौर आई मेघालय पुलिस ने बृहस्पतिवार को दो मुख्य आरोपियों सोनम और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाह के परिचितों से पूछताछ की. अधिकारी ने बताया कि मेघालय पुलिस के जांच दल ने उस टैक्सी चालक से भी पूछताछ की जो हत्याकांड के बाद इंदौर लौटी सोनम को उत्तर प्रदेश ले गया था.

चश्मदीदों ने बताया कि सोनम के भाई गोविंद बृहस्पतिवार को स्थानीय पुलिस की अपराध निरोधक शाखा के उस दफ्तर के बाहर नजर आए जहां लोगों से पूछताछ की गई. इससे पहले इंदौर में बुधवार को मेघालय पुलिस की जांच के दौरान गोविंद कई स्थानों पर दिखाई दिए थे.

Jun 20, 2025 06:53 (IST)

कौन है वो? बेवफा सोनम केस में सबसे बड़ी पहेली, जानिए किसे ढूंढ रही मेघालय पुलिस

राजा रघुवंशी हत्या मामले में मेघालय पुलिस की जांच जारी है. इस मामले में हर बीतते दिन के साथ कई नए किरदार सामने आ रहे हैं. पहले जहां संजय वर्मा नाम के शख्स का नाम सामने आया तो अब इस मामले में पुलिस को उस कैब ड्राइवर की तलाश है जो सोनम को लेकर मेघालय से बाहर आया था. साथ ही पुलिस सोनम के तीन मोबाइल फोन की भी तलाश कर रही है. पुलिस को शक है कि घटनास्थल से किसी ने जानबूझकर सोनम के फोन को हटाया है. ऐसा करने के पीछे कौन हो सकता है, इसकी जांच की जा रही है

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Legends Match रद्द, Harbhajan, Shikhar Dhawan, Suresh Raina ने किया बॉयकॉट | BREAKING