गुरुग्राम में हिट एंड रन... तेज रफ्तार कार ने LLB स्टूडेंट को कुचला, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस प्रवक्ता संदीप की माने तो पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि घटना के दिन वह काम से लौट रहा था और गाड़ी चलाते समय उसे नींद आ गई थी, जिससे यह दुर्घटना हुई. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दुर्घटना में प्रयोग की गई स्कोडा कार को भी बरामद कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

गुरुग्राम में तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने के चलते एक 24 वर्षीय LLB के छात्र की जान चली गई. पुलिस ने मामले में आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान 31 वर्षीय मोहित, निवासी नूरपुर बोहड़ा कलां, जिला गुरुग्राम के रूप में हुई, जो एक निजी कंपनी में सिविल इंजीनियर के पद पर कार्यरत है और सैक्टर-14 स्थित एक पीजी में रहता है.

दरअसल, बीती 24 तारीख की रात को मृतक हर्ष अपने दोस्त के साथ खाना खाने एनएच-8 स्थित चंचल होटल गया था. होटल के पास सड़क पर एक सफेद स्कोडा कार तेज रफ्तार से आई और एलएलबी के छात्र समेत एक अन्य युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद घायल अवस्था में हर्ष और उसके साथी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने हर्ष को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया था.

पुलिस प्रवक्ता संदीप की माने तो पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि घटना के दिन वह काम से लौट रहा था और गाड़ी चलाते समय उसे नींद आ गई थी, जिससे यह दुर्घटना हुई. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दुर्घटना में प्रयोग की गई स्कोडा कार को भी बरामद कर लिया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
तीन लोगों के DNA से बच्चों का जन्म! एक Hereditary Diseases दूर करने पर मिली जीत | Three DNA Child