सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को रचा जाएगा इतिहास, कई चीजें होंगी पहली बार...

देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार की सुबह 10.30 बजे न्यायपालिका का एक नया इतिहास रचा जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सुप्रीम कोर्ट की एक तस्वीर.
नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को इतिहास रचा जाएगा. कई चीजें ऐसी होंगी, जो पहली बार होंगी. देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार की सुबह 10.30 बजे न्यायपालिका का एक नया इतिहास रचा जाएगा. पहली कोर्ट में पहली बार एक साथ नौ जज शपथ लेंगे. इससे पहले इतनी संख्या में एक साथ जजों की नियुक्ति नहीं हुई है. पहली बार जज कोर्टरूम में नहीं बल्कि ऑडिटॉरियम में शपथ लेंगे. कोविड प्रोटोकॉल को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. इसके अलावा पहली बार सुप्रीम कोर्ट के जजों के शपथग्रहण का लाइव टेलीकास्ट होगा.

वहीं, पहली बार सुप्रीम कोर्ट में एक साथ तीन महिला जज शपथ लेंगी. पहली बार सुप्रीम कोर्ट में चार महिला जज काम करेंगी. पहली बार ऐसा होगा कि जस्टिस बी वी नागरत्ना के शपथ लेते ही देश को 2027 में पहली महिला CJI मिलेगी. मंगलवार को शपथ लेते ही कर्नाटक हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट की जज बनते ही जस्टिस बी वी नागरत्ना एक साथ कई इतिहास रचेंगी 

- वो वरिष्ठता के क्रम में 2027 में देश की पहली महिला CJI बनेंगी

- हालांकि, उनका कार्यकाल महज 36 दिनों का रहेगा

- इसके साथ ही ये पहली बार होगा कि पिता-पुत्री सुप्रीम कोर्ट के जज बनेंगे

साथ ही न्यायपालिका के इतिहास में ये भी पहली बार होगा कि पिता और पुत्री CJI बने हों. जस्टिस नागरत्ना के पिता जस्टिस ई एस वेंकेटरमैया पहले CJI रह चुके हैं. वो कर्नाटक में बार से पदोन्नत होने वाली प्रथम महिला हैं. कर्नाटक में सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाली महिला न्यायाधीश हैं. कर्नाटक की प्रथम महिला हैं जो सुप्रीम कोर्ट पहुंची हैं.

Featured Video Of The Day
Trump 2.0 | Paris Agreement से America निकला, WHO को भी Donald Trump ने मार दी ठोकर | NDTV Xplainer
Topics mentioned in this article