वे जेल जाएंगे vs खुद जमानत पर हैं... असम में राहुल और CM हिमंता में 'शब्द संग्राम'

राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि कांग्रेस नेता यह भूल गए कि वह स्वयं देश भर में दर्ज कई आपराधिक मामलों में जमानत पर हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें जेल जाना पड़ सकता है।
  • राहुल गांधी ने दावा किया कि असम के मुख्यमंत्री को डर सता रहा है क्योंकि कांग्रेस कार्यकर्ता उन्हें जेल में डाल सकते हैं।
  • मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने राहुल गांधी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि राहुल खुद कई आपराधिक मामलों में जमानत पर हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

असम की राजनीति गरमा गई है, क्योंकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के असम दौरे पर मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने कड़ा पलटवार किया है. राहुल गांधी ने कांग्रेस की बैठक में दावा किया था कि हिमंत बिस्वा शर्मा को जेल जाना पड़ सकता है, जिसके बाद शर्मा ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है.

'जनता भ्रष्टाचार के लिए उन्हें जेल में पहुंचा देगी'

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को दावा किया कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा खुद को ‘राजा' समझते हैं, लेकिन राज्य की जनता भ्रष्टाचार के लिए उन्हें जेल में पहुंचा देगी. लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि आपके मुख्यमंत्री में भय व्याप्त है, वह जानते हैं कि निडर कांग्रेस कार्यकर्ता उन्हें जेल में डाल देंगे.

राहुल गांधी ने कहा कि असम का मुख्यमंत्री भारत का सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री है - और, कुछ ही समय में कांग्रेस के बब्बर शेर उसे जेल पहुंचाएंगे. इसका डर उसकी आंखों में साफ दिख रहा है - क्योंकि उसे अब न मोदी बचा पाएंगे और न ही शाह!

'वह स्वयं आपराधिक मामलों में जमानत पर'
राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि कांग्रेस नेता यह भूल गए कि वह स्वयं देश भर में दर्ज कई आपराधिक मामलों में जमानत पर हैं.

मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने एक्स पोस्ट में कहा, 'मैंने सुना है कि आप नेशनल हेराल्ड घोटाले में ₹5,000 करोड़ से अधिक की भारी भ्रष्टाचार के आरोपों में जमानत पर बाहर हैं. आपको भारत के सबसे भ्रष्ट कांग्रेस अध्यक्षों में एक के रूप में याद किया जाएगा. साफ कहूं तो मुझे आपकी बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता—क्योंकि मैं जानता हूं और देश जानता है, कि आप आज भारत के सबसे भ्रष्ट नेताओं में से एक हैं.'

Advertisement

मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘लिखित में ले लीजिए, हिमंत विश्व शर्मा को निश्चित रूप से जेल भेजा जाएगा' - विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने असम में कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की समिति की बंद कमरे में हुई बैठक के दौरान बिल्कुल यही शब्द कहे.''
शर्मा ने कहा, ‘‘वह सिर्फ यही कहने के लिए असम आए हैं.'  उन्होंने कहा, ‘‘राहुल जी, आपको मेरी शुभकामनाएं. दिन में बाकी समय असम के आतिथ्य का आनंद लीजिए.''

लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा, ‘‘आपके मुख्यमंत्री में भय व्याप्त है, वह जानते हैं कि निडर कांग्रेस कार्यकर्ता उन्हें जेल में डाल देंगे.''

Advertisement

उन्होंने आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग और भाजपा एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने मतदाता सूची संशोधन के जरिए ‘‘धांधली'' करके महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव जीता है. वे बिहार में भी यही हथकंडे अपना रहे हैं और असम में भी यही करेंगे. हमें सावधान रहना होगा.

Featured Video Of The Day
Bihar में Voter List Revision: नहीं मिला 35 लाख वोटरों का आंकड़ा | Breaking News | Bihar Politics