नएच पर गाड़ियों की लंबी लाइनें लग गई है.
किन्नौर:
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में शोंगटोंग कड़छम पॉवर प्रोजेक्ट का टनल लीक हो गया. जिसके कारण पूरे क्षेत्र में पानी भर गया. जानकारी के अनुसार शोंगटोंग प्रोजेक्ट की निमार्णाधीन रली एडिट टनल-2 से पानी लीक हुआ है. पानी लीक होने के कारण रिकांगपिओ-रामपुर एनएच पर मलबा आ गया है. जिसके कारण यहां पर यातायात बंद कर दी गई है. एनएच पर गाड़ियों की लंबी लाइनें लग गई है.
लोगों को सूचित किया गया है कि जो कोई भी टापरी से रिकांगपिओ की और आ रहे है या रिकांगपियो से टापरी की और जा रहे हैं वो बाईपास करछम शीलती रोड का प्रयोग करे.
Featured Video Of The Day
Mumbai: मराठी विजय रैली में भाई Raj के साथ एक मंच पर जमकर गरजे Uddhav Thackeray | Shiv Sena | MNS