हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुक्खू ने 22 जनवरी को राज्य में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की

मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा, ‘‘मैं अपने घर में दीये जलाऊंगा और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करूंगा. मैं निकट भविष्य में अयोध्या मंदिर जरूर जाऊंगा.’’ उन्होंने कहा कि जाखू में भगवान राम की एक प्रतिमा बनाई जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शिमला:

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश की रविवार को घोषणा की. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर लोगों से अपने घरों में दीप प्रज्जवलित करने की भी अपील की.उन्होंने संभवत: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘भगवान राम किसी एक राजनीतिक दल से संबद्ध नहीं हैं बल्कि वह हर किसी के आदर्श हैं और देश की संस्कृति हैं.''

सुक्खू ने कहा, ‘‘मैं अपने घर में दीये जलाऊंगा और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करूंगा. मैं निकट भविष्य में अयोध्या मंदिर जरूर जाऊंगा.'' उन्होंने कहा कि जाखू में भगवान राम की एक प्रतिमा बनाई जाएगी.
 

ये भी पढ़ें-:

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death Update: पूर्व PM मनमोहन सिंह के निधन पर देश में 7 दिन का राष्ट्रीय शोक
Topics mentioned in this article