हिमाचल : शिमला-कालका हेरिटेज रेल ट्रैक के पास भूस्खलन, ड्राइवर की सतर्कता से टला हादसा

हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को भूस्खलन की वजह से  ट्रेन सेवा बाधित हो गई. भूस्खलन की घटना शिमला-कालका हेरिटेज रेल ट्रैक के पास की है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
हिमाचल : शिमला-कालका हेरिटेज रेल ट्रैक के पास भूस्खलन
शिमला:

हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को भूस्खलन की वजह से ट्रेन सेवा बाधित हो गई. भूस्खलन की घटना शिमला-कालका हेरिटेज रेल ट्रैक के पास की है. बता दें कि 50 से अधिक यात्रियों को लेकर एक ट्रेन जब सोलन जिले के पट्टा मोड़ के पास पहुंची तो एक पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर गिरने लगे. हालांकि, ड्राइवर की सतर्कता से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. ड्राइवर ने तत्काल समय पर ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया.

दरअसल, मानसून (Monsoon In India) के आते ही पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन (Landslide) जैसी घटनाओं का खतरा मंडराने लगता है. हाल ही में उत्तराखंड के धारचूला में भूस्खलन की घटना सामने आई थी. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

वहीं, इसी महीने कर्नाटक के उत्तरी कन्नड और दक्षिणी कन्नड जिलों में भूस्खलन की चपेट में आने से दो बहनों समेत छह लोगों की मौत हो गई थी. 

ये भी पढ़ें-

ये भी देखें-ओडिशा में भारी बारिश से भूस्खलन, कोई हताहत नहीं

Featured Video Of The Day
IND vs AUS: Champions Trophy के Semi-Final में Kohli-Shami का जलवा, ट्रॉफी से एक कदम दूर Team India
Topics mentioned in this article