मुंबई में कोरोना की ‘सेल्फ़ टेस्टिंग किट’ ने बढ़ाई चिंता, संक्रमित होने की जानकारी नहीं अपलोड कर रहे लोग

घर पर बैठे बैठे क़रीब पंद्रह मिनट में कोविड टेस्ट करने वाली ‘सेल्फ़ टेस्टिंग किट’ की बिक्री मुंबई में 100% से ज़्यादा बढ़ी है. लेकिन चिंता की बात ये है कि जो लोग इस किट को खरीद रहे हैं उनमें से ज़्यादातर के टेस्ट के नतीजों का आंकड़ा और जानकारी सरकार तक नहीं पहुंच रही है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
मुंबई में सेल्फ़ होम टेस्टिंग किट की बिक्री 100% बढ़ी
मुंबई:

घर पर बैठे बैठे क़रीब पंद्रह मिनट में कोविड टेस्ट करने वाली ‘सेल्फ़ टेस्टिंग किट' की बिक्री मुंबई में 100% से ज़्यादा बढ़ी है. लेकिन चिंता की बात ये है कि जो लोग इस किट को खरीद रहे हैं उनमें से ज़्यादातर के टेस्ट के नतीजों का आंकड़ा और जानकारी सरकार तक नहीं पहुंच रही है. इसके चलते कोरोना के आंकड़ों पर सवाल उठने लगे हैं. BMC ने ऐसी सेल्फ़ टेस्टिंग किट बनाने वाली कम्पनियों और FDA से सम्पर्क साधा है. महानगर में ‘सेल्फ टेस्टिंग किट' की मांग में जबरदस्त इज़ाफ़ा देखा जा रहा है. क़रीब सात महीने पहले लॉन्‍च हुई सेल्फ़ रैपिड टेस्टिंग किट जहां हफ़्ते में एक या दो बिक रही थीं अब एक दिन में एक स्टोर पर क़रीब 30 बिक रही हैं. मुंबई में तीन कंपनियां इसे बनाती हैं और उनका दावा है कि बीते एक हफ़्ते में इसकी बिक्री में 100% से ज़्यादा बढ़ोतरी हुई है.

कई केमिस्‍टों ने बताया कि जहां पहले एक किट भी बेच पाना मुश्‍क‍िल होता था तो वहीं अब हर दिन 20-30 किट बिक रहे हैं. सेल्फ़ टेस्टिंग किट की बिक्री रफ़्तार से बढ़ी है लेकिन लोग नतीजे रिपोर्ट नहीं कर रहे हैं. BMC ने अब संज्ञान लिया है और कम्पनियों से सम्पर्क साधा है.

बीएमसी के एडिशनल हेल्थ कमिश्नर सुरेश ककानी ने कहा, ‘'ये किट बनाने वाली कम्पनियां और फ़ूड एंड ड्रग ऐडमिनि‍स्ट्रेशन से हमने सम्पर्क साधा है. किट ख़रीदने वालों की जानकारी हो ताकि ऐसे लोगों को ट्रैक कर सकें, जो पॉज़िटिव हों तो हमें जानकारी दी जाए. जो लोग इसे ख़रीद रहे हैं उनका फ़ोन नंबर, कॉन्‍टैक्‍ट डिटेल हमारे पास हो. ताकि हम इन्हें ट्रैक कर पाएं.''

Advertisement

स्वॉब लेने की प्रक्रिया के बाद अगर किट पर दो लकीर दिखे तो मतलब पॉज़िटिव. इसपर पर एक कोड अंकित होता है, जिसको स्कैन करने के बाद किट की फ़ोटो ऐप पर अपलोड करनी होती है जिसके बाद पॉज़िटिव मरीज़ की जानकारी सरकार के पास पहुंचती है. वैसे इसका कोई सरकारी निगरानी तंत्र नहीं. इसलिए नतीजे ज़ाहिर करने में कई लोग लापरवाही बरत रहे हैं. इस पर निजी-सरकारी अस्पताल चिंता जता रहे हैं.

एसएल रहेजा हॉस्पिटल के प्रमुख - क्रिटिकल केयर, डॉ संजीत शशिधरण कहते हैं, ''किट को लेकर नियम कहता है कि किट में पॉज़िटिव आए तो RTPCR कराओ और नेगेटिव आए लेकिन लक्षण है तब भी RTPCR करवाओ. लेकिन ये टेस्टिंग किट के नतीजे देखकर लोग निश्चिंत हो रहे हैं और आगे जांच या रिपोर्ट नहीं कर रहे.''

Advertisement

मुंबई के लायंस क्लब हॉस्पिटल के डॉक्‍टर सुहास देसाई कहते हैं, ‘'ये टेस्ट करने वाले 10% से भी कम लोग नतीजे बता रहे हैं. चिंताजनक है. पॉज़िटिव होकर भी लोग बता नहीं रहे हैं या खुद से इलाज कर रहे हैं जबकि RTPCR ज़रूरी है इस टेस्टिंग के बाद.''

Advertisement

मौजूदा वक्त में RTPCR के नतीजे आने में क़रीब 36 घंटे का समय लग रहा है, ऐसे में ये टेस्टिंग किट मददगार साबित हो सकती है, लेकिन नतीजे छुपाने या ना रिपोर्ट करने का चलन हालात को और बुरा कर सकता है.

Advertisement

अफ़वाह बनाम हक़ीक़त : WHO ने कहा- इम्युनिटी को मात दे सकता है ओमिक्रॉन वेरिएंट

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack News: अस्पताल से घर लौटे सैफ, 5 दिन बाद घर वापसी, सुरक्षा बढ़ी
Topics mentioned in this article