मंत्रिमंडल में बदलाव की अटकलों के बीच PM मोदी ने अमित शाह, जेपी नड्डा के साथ की हाईलेवल मीटिंग

मंत्रिमंडल और संगठन में बदलाव की अटकलों के बीच प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा की हाईलेवल मीटिंग हुई. इस मीटिंग में चुनाव से पहले संगठन को मज़बूत करने पर हुई चर्चा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पिछले कुछ दिनों से बीजेपी के बड़े नेताओं की लगातार बैठकें हो रही हैं
नई दिल्‍ली:

केंद्रीय मंत्रिमंडल और बीजेपी संगठन में बदलाव की अटकलों के बीच बृहस्‍पतिवार को प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के बीच बैठक हुई है. ये बैठक क़रीब 4 घंटे चली. इस बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में चुनाव से पहले संगठन को मज़बूत करने पर चर्चा हुई. गृह मंत्री अमित शाह, छत्तीसगढ़ के दौरे के बाद दिल्ली पहुंचे थे. पिछले कुछ दिनों से बीजेपी के बड़े नेताओं की लगातार बैठकें हो रही हैं. हाल ही में जेपी नड्डा, अमित शाह और बीएल संतोष की भी बैठक हुई थी. पिछले दिनों चार राज्यों के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भी बदले गए हैं.

आगामी 20 जुलाई से शुरू हो रहे संसद के मॉनसून सत्र से पहले की अवधि केंद्रीय मंत्रिपरिषद में फेरबदल या बदलाव का आखिरी मौका हो सकता है. इसलिए मंत्रिपरिषद में फेरबदल या विस्तार की संभावनाओं को और बल मिला है. इससे आगे की राह आसान होने की उम्‍मीद है. 

सूत्रों का कहना है कि मंत्रिपरिषद में किसी भी तरह का फेरबदल आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखकर भी किया जाएगा. भाजपा इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए तैयारियों में जुटी है. हाल ही में कर्नाटक में कांग्रेस ने भाजपा को पटखनी देकर सरकार बनाई थी.

Advertisement

बता दें कि इस साल के अंत में राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव होने हैं. राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भाजपा का सीधा मुकाबला कांग्रेस से है.

Advertisement

इसे भी पढ़ें :- 

Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?