राजस्थान में संभवत: इस तरह का पहला मामला सामने आया है जहां एक सूडानी महिला के शरीर से 862 ग्राम हेरोइन के 88 कैपसूल निकाले गये. राजस्व आसूचना निदेशालय (Directorate of Revenue Intelligence) अधिकारियों द्वारा जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Jaipur International Airport) पर पिछले महीने 19 फरवरी को शारजहां से एअर अरेबिया के विमान से आई सूडान की महिला नागरिक के शरीर से 88 कैप्सूल में रखी गई 862 ग्राम हेरोइन मिली. जब्त हेरोइन की कीमत छह करोड़ रुपये आंकी गई है. महिला को बुधवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
दिल्ली : IGI एयरपोर्ट पर 7.5 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद, कैप्सूल में छुपाकर लाई थी महिला
निदेशालय के सूत्रों के अनुसार राजस्थान में इस तरह की यह पहली बड़ी कार्रवाई है जिसमें महिला के शरीर में कैप्सूल के जरिये छिपाई गई इतनी बड़ी मात्रा में हेरोईन पकड़ी गई है. उन्होंने बताया कि 19 फरवरी को महिला को पकड़ने के बाद मजिस्ट्रेट की अनुमति से सवाईमान सिंह चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया. अस्पताल के विशेषज्ञों के एक दल ने 19 फरवरी से 2 मार्च तक महिला के शरीर से 88 कैप्सूल निकाले. इन 88 कैप्सूल में 862 ग्राम हेरोइन बरामद की गई.
मुंद्रा बंदरगाह पर हेरोइन बरामदगी : एनआईए अदालत ने महिला की जमानत याचिका खारिज की
चिकित्सकों के दल ने बताया कि महिला ने कुछ कैप्सूल निगल लिये थे, तो कुछ शरीर के अन्य भागों में छिपा कर रखे थे. दल ने सीटी स्कैन के जरिये शरीर में पड़े कैप्सूल के बारे में जानकारी हासिल की. सूत्रों ने बताया कि महिला को कल अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.