ये कैसी जानलेवा गर्मी... IMD ने जारी किया अलर्ट, कहा - दोपहर 12 से 3 के बीच बाहर ना निकलें

शनिवार को दिल्ली में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के दौरान मतदान हुआ था. भीषण गर्मी के बीच सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया था. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली का तापमान शनिवार को 46.9 डिग्री सेल्सियस था जो सामान्य से लगभग 7 डिग्री सेल्सियस अधिक था. 

Advertisement
Read Time: 3 mins
मौसम विभाग का अनुमान 28 मई तक रह सकता है लू का कहर.

दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में गर्मी का कहर नियमित रूप से जारी है. इसी बीच मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि आने वाले कुछ अन्य दिनों तक भी दिल्ली में लू का कहर जारी रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 28 मई तक गर्मी और लू का असर देखने को मिल सकता है. इसके अलावा हीटवेव का प्रभाव जम्मू, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट उत्तर प्रदेश, ईस्ट मध्य प्रदेश, सेंट्रल महाराष्ट्र और गुजरात में भी देखने को मिलेगा. 

शनिवार को दिल्ली में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के दौरान मतदान हुआ था. भीषण गर्मी के बीच सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया था. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली का तापमान शनिवार को 46.9 डिग्री सेल्सियस था जो सामान्य से लगभग 7 डिग्री सेल्सियस अधिक था. 

Advertisement

28 मई तक 46 डिग्री सेल्सिय तापमान रहने का अनुमान

दिनाकअधिकतम तापमान
26.05.202446
27.05.202446
28.05.202446

आने वाले चार दिनों के लिए मौसम विभाग द्वारा दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में गर्मी के चले रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही 28 मई तक मौसम विभाग ने राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में रातों में भी अधिक तापमान रहने का अनुमान लगाया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि शनिवार को देश के कई हिस्सों में लू से लेकर भीषण गर्मी की स्थिति बनी रही. 

मौसम विभाग ने लोगों को 12 से 3 के बीच घरों में रहने की दी सलाह

भीषण गर्मी और लू को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से दोपहर के 12 बजे से 3 बजे तक घरों में रहने के लिए कहा है. मौसम विभाग का कहना है कि दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक लू और गर्मी अपने चरम पर होती है और इस वजह से खुद को लू के कारण बीमार होने से बचाने के लिए यह बेहद जरूरी है कि लोग घरों में ही रहें. 

यह भी पढ़ें : 

दिल्ली में अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज, शनिवार को पारा 44 डिग्री तक जा सकता है

राजस्थान में आसमान से बरस रही 'आग', बाड़मेर देश में सबसे गर्म... पारा 48 के पार, 8 लोगों की मौत

Featured Video Of The Day
Om Birla ने संसद में किया Emergency का जिक्र, सदन में मचा हंगामा
Topics mentioned in this article