बकरी के बच्‍चे को फीमेल डॉग ने पिलाया दूध, मेमने की दूसरी 'मां' ने यूं दिखाई ममता, देखें वायरल वीडियो

वीडियो रिकॉर्ड करने वाला शख्स तेलुगु में बात कर रहा है, जो बताता कि कैसे ये नजारा देखते हुए वो खुद भी भावुक हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • आंध्र प्रदेश के अराकू में एक फीमेल डॉग अपने बच्चों के साथ बकरी के मेमने को भी दूध पिलाती दिखी.
  • मेमने की मां अक्सर झुंड के साथ चरने चली जाती है और मेमना अकेला रह जाता है, तो फीमेल डॉग देखभाल करती है.
  • ये घटना जानवरों में भी ममता और करुणा की भावना मौजूद होने का एक प्रभावशाली उदाहरण प्रस्तुत करती है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पाडेरू:

आंध्र प्रदेश के अराकू से एक ऐसा भावुक कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्‍यान खींचा है. वीडियो में एक कुतिया (फीमेल डॉग), अपने बच्‍चों (पिल्‍लों) के साथ-साथ एक बकरी के बच्चे (मेमने) को भी दूध पिलाती नजर आ रही है. ये दृश्य अल्लूरी सीताराम राजू जिले के एक घर में रिकॉर्ड किया गया है, जहां फीमेल डॉग, बकरी के बच्चे को बेहद स्नेहपूर्वक न सिर्फ दूध पिलाती है, बल्कि उसे चाटकर अपनापन भी जताती है. 

वहीं पास में फीमेल डॉग के बच्‍चे भी खेलते दिखते हैं, लेकिन वो बकरी के बच्चे के प्रति भी पूरी ममता दिखाती है. जो भी ये वीडियो  देख रहा है, वो भावुक हो जा रहा है.   

मेमने को मिली दूसरी 'मां'

स्थानीय लोगों के मुताबिक, बकरी की मां अक्सर चरने के लिए झुंड के साथ बाहर चली जाती है, जिससे उसका बच्चा (मेमना) अकेला रह जाता है. ऐसे में इस फीमेल डॉग ने उसे, जैसे गोद ही ले लिया है. ये अनोखा रिश्ता अब लोगों के बीच प्राकृतिक ममत्व और करुणा की मिसाल बन गया है.

वीडियो रिकॉर्ड करने वाला शख्स तेलुगु में बात कर रहा है, जो बताता कि कैसे ये नजारा देखते हुए वो खुद भी भावुक हो गया. ये घटना दिखाती है कि ममता और देखभाल की भावना सिर्फ इंसानों तक सीमित नहीं, बल्कि जानवरों में भी यह गुण गहराई से मौजूद होता है. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लाखों लोग इसे देखकर भावुक हो रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Owaisi On India-Pak Match: भारत-पाक मैच से खफा ओवैसी का बाउंसर | Monsoon Session 2025