राजा भैया की तलाक अर्जी पर सुनवाई टली, 23 मई को होगी अगली हियरिंग

पिछली सुनवाई में कोर्ट ने राजा भैया की याचिका पर नोटिस जारी किया था. लेकिन भानवी सिंह को भेजा गया समन वापस कोर्ट पहुंच गया. उनकी तरफ से कोर्ट का नोटिस रिसीव नहीं हुआ.

Advertisement
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के तलाक मामले में दाखिल तलाक परिवाद पर आज साकेत कोर्ट में सुनवाई टल गई. मामले में सुनवाई कर रही जज की अनुपलब्धता के चलते सुनवाई टली है. पत्नी भानवी सिंह ने राजा भैया की तरफ से दाखिल तलाक याचिका की नोटिस पर जवाब दखिल करने के लिए समय मांगा है.

अब साकेत कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 23 मई को होगी. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने राजा भैया की याचिका पर नोटिस जारी किया था. लेकिन भानवी सिंह को भेजा गया समन वापस कोर्ट पहुंच गया. उनकी तरफ से कोर्ट का नोटिस रिसीव नहीं हुआ.

बता दें कि राजा भैया ने पत्नी भानवी सिंह से तलाक को लेकर अर्जी दायर किया है. राजा भैया के नाम से मशहूर रघुराज प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश के कुंडा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. 

यह भी पढ़ें -

-- ईस्टर पर विभिन्न बिशप के आवास पहुंचे भाजपा नेता, कांग्रेस ने इसे बताया ‘मजाक'
-- उत्तराखंड: वाहन दुर्घटनाग्रस्त में 3 बच्चों की मौत, हादसे से पहले वाहन से कूदा चालक

 

Featured Video Of The Day
Exit Poll On Haryana Elections 2024: Haryana में BJP से कहां हुई चूक, Congress कैसे निकली आगे? जानें सब कुछ
Topics mentioned in this article